(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: द कश्मीर फाइल्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता CM केजरीवाल के आवास के बाहर आज करेंगे प्रदर्शन, बग्गा ने दी जानकारी
दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए भाषण के खिलाफ बीजेपी आज बुधवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. BJP कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए भाषण के खिलाफ काफी राजनीति हो रही है. अब इस सीएम केजरीवाल के इस भाषण के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता आज बुधवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी का यह विरोध मार्च आईपी कॉलेज से शुरू होकर सीएम केजरीवाल के आवास पर खत्म होगा.
इस बात का जानकारी देते हुए दिल्ली बीजेपी की युवा शाखा के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि दिल्ली में होने वाले बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन का बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या नेतृत्व करेंगे. बग्गा ने बताया कि बीजेपी का यह प्रदर्शन मुख्य रूप से सीएम केजरीवाल के उस बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने फिल्म को झूठा बताते हुए मजाक उड़ाया था. दिल्ली में बीजेपी का इस मु्द्दे पर तीसरा प्रदर्शन होगा इससे पहले शनिवार और सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ था.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में बीजेपी नेताओं की टैक्स फ्री की मांग को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि इसे यूट्यूब पर डाल दो जिससे सब लोग फ्री ही देख लेंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और बीजेपी नेताओं को पोस्टर लगाने के लिए काम दिया गया है.
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अभी तक 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. इस फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फिल्म की कमाई को कश्मीरी पंडितो को दे देना चाहिए.