Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर AAP को नींद से जगाया, कहा- 'केजरीवाल थोड़ा इधर भी ध्यान दे लो'
Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर आप सरकार को घेरते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर बुराड़ी इलाके का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्कूल ड्रेस में कुछ बच्चे घुटने तक पानी से गुजरते दिखाई दे रहे थे.
![Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर AAP को नींद से जगाया, कहा- 'केजरीवाल थोड़ा इधर भी ध्यान दे लो' BJP woke up AAP from sleep on the issue of waterlogging said Kejriwal ji pay attention here too Delhi News: बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर AAP को नींद से जगाया, कहा- 'केजरीवाल थोड़ा इधर भी ध्यान दे लो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/ec5533c3ca4f46609a418b09017e580b1688626694899584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह हुई भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग (PWD) के कंट्रोल रूम को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जलभराव होने की कई शिकायतें मिलीं. बीजेपी ने जलभराव के मुद्दे पर आप सरकार को घेरते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुराड़ी इलाके का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्कूल ड्रेस में कुछ बच्चे घुटने तक पानी से गुजरते दिखाई दे रहे थे.
बीजेपी ने जलभराव होने पर केजरीवाल को घेरा
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जलभराव के मुद्दे पर ध्यान देने को कहा. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि, विज्ञापन जीवी केजरीवाल थोड़ा ध्यान इधर भी दे दो और सुनो जनता क्या बोल रही है..? दिल्ली नगर निगम द्वारा साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक दिल्ली के नौ स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली, जिनमें बापरोला में जय विहार, आजाद मार्केट, पालम में साध नगर, शाहपुर जाट, अशोक विहार में निमरी कॉलोनी, न्यू राजिंदर नगर और सीलमपुर में कांति नगर पूर्व जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इन इलाकों में सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक जलभराव होने की सूचना मिली.
दिल्ली सरकार ने बाढ़ से बचने का बनाया प्लान
दूसरी ओर, दिल्ली सरकार (Delhi Government) की वित्त मंत्री आतिशी ने Flood Control Order 2023-24 जारी किया है, जिसके तहत बताया गया कि, दिल्ली में बाढ़ से बचने के लिए 16 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. आतिशी इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए साझा की. उन्होंने बताया कि, दिल्ली सरकार का Flood Control Order 2023-24 जारी किया है, इसमें बाढ़ से बचाव के लिए बने दिल्ली सरकार की सभी 16 Control Rooms सहित अन्य तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा है. यमुना के जलस्तर पर नजर बनाये रखने के साथ साथ, अधिकारियों को हर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए है.
मौसम विभाग का अनुमान- अगले कुछ दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान और बारिश होने का अनुमान जताया है. मानसून की इस बारिश के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 36 निगरानी केंद्रों में से 31 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दोपहर 12 बजे ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)