Delhi News: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का AAP पर निशाना, सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया अर्बन नक्सल
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को दिए बयान पर सीएम अरविंद केजरीवाल को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अर्बन नक्सल कहा है. तेजस्वी सूर्या ने कहा केजरीवाल या तो माफी मांगेंगे या राजनीति से बर्खास्त होंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सासंद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का यह प्रदर्शन सीएम केजरीवाल के विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान के उपर था. इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अर्बन नक्सल हैं. जो कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि सीएम केजरीवाल को लगता है की एक समुदाय विशेष को ख़ुश करने के लिए बार-बार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचा कर वो बच जाएंगे. देश के जागृत युवा अब यह नहीं होने देंगे. BJYM यह सुनिश्चित करेगा की आने वाले समय में केजरीवाल को इसकी भारी राजनैतिक कीमत चुकानी पड़ेगी. केजरीवाल का कश्मीरी पंडितों के प्रति अमानवीय दृष्टिकोण उनके राजनीतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा है व भारत विरोधी तत्वों का समर्थन लेने का एक तरीका है. नापाक तत्वों के साथ उनकी संलिप्तता हमेशा स्पष्ट रही है, चाहे पंजाब में अलगाववाद का मामला हो या दिल्ली के दंगो का.
तेजस्वी सूर्या ने इस प्रदर्शन के बाद कहा कत्लेआम,बलात्कार और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अमानवीय हंसी केजरीवाल की घिनौनी राजनीति का एक और स्तर है. हिंदुओं पर हुए अत्याचार को झूठा बताने वाले केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है कि उनके लिए कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय है और केजरीवाल को माफी मांगनी होगी. देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नही.