गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद LED TV csx में हुए विस्फोट में घायल होने से एक युवक की मौत हो गई और उसकी मां और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायसल हो गईं.उन्हें शहर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह घटना मंगलवार को गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कहां और कब हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक एलईडी टीवी में ब्लास्ट की यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार सेकेंड में हुई. वहां के निवासी निरंजन का 16 साल का बेटा करण अपने दोस्त के साथ घर लौटा था.दोनों घर में एलईडी टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे.इस दौरान करण की मां ओमवती भी वहां पहुंच गईं.उसी दौरान अचानक एलईडी टीवी तेज धमाके के साथ फट गया.इससे वहां मौजूद तीनों लोग घायल हो गए.
धमाका इतना जबरदस्त था कि घर दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. धमाके की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग कमरे में पहुंचे,तो देखा कि करण, उसका दोस्त ओमेंद्र और करण की मां ओमवती वहां घायल पड़े थे.धमाके की आवाज से आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. पहले तो उन्हें लगा कि घर में रसोई गैस के सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है.आनन-फानन में तीनों कोअस्पताल ले जाया गया.इलाज के दौरान 16 साल के ओमेंद्र की मौत हो गई.
पुलिस का क्या कहना है
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी सिटी ज्ञानेंद द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस इस हादसे की वजह की जांच कर रही है.हालांकि हादसे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.आशंका जताई जा रही है कि हाई वोल्टेज की वजह से एलईडी टीवी में धमाका हुआ.
ये भी पढ़ें