Delhi News: दिल्ली में बहन के साथ वक्त बिता रहे हैं बॉलीवुड एक्टर Kartik Aryan, रेस्टोरेंट की एक वीडियो शेयर कर दिया मजेदार कैप्शन
Kartik Aryan in Delhi: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. काम से फुर्सत मिलते ही वे अपनी बहन के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
Kartik Aryan in Delhi: बालीवुड सितारे फिल्मों की शूटिंग में इतना बिजी रहते हैं कि उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने का बहुत कम ही मौका मिलता है. लेकिन जब मौका मिलते है तब ये स्टार्स पूरी तरह फैमिला टाइम इंजॉय करते हुए भी नजर आते हैं. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी इन दिनों दिल्ली में हैं अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिता रहे हैं. बीते दिन एक्टर ने अपनी बहन डॉ कृतिका तिवारी के साथ एक फेमस रेस्टोरेंट में अपनी विजिट का एक कैंडिड वीडियो भी शेयर किया.
वीडियो में कार्तिक और उनकी बहन एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक और उनकी बहन रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. इस दौरान कार्तिक की बहन अपने सेलफोन पर एक तस्वीर भेजने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह नहीं मिल पा रही है. वह कहती है, "आपको एक तस्वीर भेजी, सेंड नही हो रही (भेजने में असमर्थ)." कार्तिक ने उनका मजाक उड़ाते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'इसके 50 रुपये कट करो (डिडक्ट ₹50) @dr.kiki दरअसल रविवार को भाई-बहन एक कैफे गए थे. कार्तिक ने हॉलीवुड थीम वाले फूड जॉइंट में मेन्यू पढ़ते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में कैप्शन "बिग चुल नो चिल," दिया था
View this post on Instagram
कार्तिक इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं
वैसे बता दें कि कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म, शहजादा की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर वे अपनी लुका छुप्पी की को-स्टार कृति सनोन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. उन्होंने हाल ही में जिम से कृति के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और इसे उनके स्क्रीन नामों के साथ कैप्शन दिया था, "अर्जुन पाठक और मिमी सनोन # शहजादा."
हाल ही में कार्तिक आर्यन दिल्ली की जमा मस्जिद भी गए थे
कार्तिक ने अपनी लास्ट फिल्म धमाका में टीवी पत्रकार अर्जुन पाठक की भूमिका निभाई थी. वहीं कृति ने अपनी आखिरी फिल्म मिमी में मुख्य भूमिका निभाई थी. दोनों फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं. कार्तिक ने हाल ही में राजधानी के एक काफी बिजी रहने वाले इलाके का दौरा किया था और इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया था. वायरल हुई वीडियो वह अपनी कार के सामने खड़े नजर आए थे, कार का दरवाजा खुला हुआ था और एक्टर की एक झलक पाने के लिए उनके चारों ओर भारी भीड़ जमा हो गई थी. कार्तिक जामा मस्जिद भी गए थे.
ये भी पढ़ें