Love Kush Ramleela: लवकुश रामलीला इस बार होगा खास, बॉलीवुड के एक्टर निभाएंगे रावण और नारद मुनि का किरदार
Love Kush Ramleela News: लवकुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पहली बार रामलीला मंच पर फिल्मी दुनिया के खलनायक निमाई बाली महाबली रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
Delhi Love Kush Ramleela: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड में आयोजित होने वाली लवकुश रामलीला न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि देश-विदेश में भी काफी मशहूर है. यही वजह है कि इसे देखने न केवल दूर-दूर से लोग आते हैं बल्कि यूट्यूब समेत विभिन्न डिजिटल चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-विदेश में इसका सजीव प्रसारण भी किया जाता है.
कुछ दिनों पहले कास्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से आधिकारिक रूप से इस बार के लवकुश रामलीला के कार्यक्रम की घोषणा कर राम-लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान आदि के किरदारों को अदा करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा भी की गई थी. वहीं कल, कास्टीट्यूशन क्लब में इस लीला से संबंधित अन्य पात्रों एवं आधुनिक तकनीकी सहायता से दृश्यों को प्रभावी ढंग से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बारे में जानकारी भी मीडिया को दी गई.
बॉलीवुड कलाकार निभाएंगे रावण-सीता का किरद्दार
लवकुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि पहली बार रामलीला मंच पर फिल्मी दुनिया के खलनायक और अभिनेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुके निमाई बाली, महाबली रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. रिश्ते में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के भाई लगने वाले, निमाई बाली फिल्म एवं टीवी सीरियल में रावण का किरदार पहले भी निभा चुके है.
लेजेंड्री बॉलीवुड कलाकार हेमंत पांडे, जिन्होंने ऑफिस-ऑफिस टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में कई सुपरस्टार के साथ काम कर चुके हैं, इस बार के लवकुश रामलीला में नारद मुनि के किरदार को दर्शकों के सामने जीवंत करते नजर आएंगे. वे पिछले तीन दशक से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय की कला से अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. वहीं, बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट मनीष चर्तुवेदी रावण पुत्र मेघनाद का किरदार निभाएंगे.
इस बार स्टंट सीन होंगे चौंकाने वाले
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार के लीला में खुले आकाश में 180 फीट हाईट पर क्रेनों की मदद से अनेक एक्शन स्टंट सीन हवा में किए जाएंगे. इन सीनों में हवा में उड़ते हुए विशाल रथ पर पर श्रीराम एवं लक्ष्मण, दूसरे रथ में श्रीराम की सेना, तीसरे रथ पर महाबली रावण सवार होंगे, हवा में श्रीराम-रावण युद्ध करते हुए दिखाई देंगे. आकाश में ही रावण द्वारा सीता हरण, जटायु वध, हनुमान जी की संजीवनी बूटी लाना और राम रावण युद्ध के एक्शन वाले दृश्य भी प्रमुखता से दिखाए जाएंगे. कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता ने बताया कि लव कुश रामलीला कमेटी का लीला मंचन 3 से 13 अक्तूबर 2024 तक सायं सात बजे से मध्य रात्रि तक होगा.
ED की गिरफ्तारी के बीच अमानतुल्लाह खान ने खुद को बताया बेकसूर, AAP बोली- 'BJP वाले जितना...'