आपके WhatsApp पर भी आया स्कूल में बम की धमकी का ऑडियो मैसेज? दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई
दिल्ली-एनसीआर में 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी के बाद बुधवार को सनसनी फैल गई. इसके बाद अब WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि स्कूल में बम रखे गए हैं.
![आपके WhatsApp पर भी आया स्कूल में बम की धमकी का ऑडियो मैसेज? दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई Bomb threat in Delhi NCR School: false claims circulating in WhatsApp groups Says Police आपके WhatsApp पर भी आया स्कूल में बम की धमकी का ऑडियो मैसेज? दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/1d22687ab6f50ea161ddebd4700c89cc1714632024071124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bomb Threat in Delhi NCR School: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बुधवार को दी गई बम की धमकी के बाद गुरुवार को भी एक मैसेज वायरल हो गया. इसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में बम मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने इन दावों पर तुरंत संज्ञान लिया और इसे झूठा करार दिया.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ''व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं. ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं.''
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं.
दिल्ली पुलिस की अपील
इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने कहा, ''राजधानी के कुछ स्कूलों में आई बम संबंधी कॉल्स की जांच के दौरान स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के सहयोग और धैर्य की हम प्रशंसा करते है.''
आज राजधानी के कुछ स्कूलों में आई बम संबंधी कॉल्स की जांच के दौरान स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के सहयोग और धैर्य की हम प्रशंसा करते है। सभी कॉल्स पूरी तरह झूठी पाई गई है।
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024
सभी से अनुरोध है कि इस से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करे और ना ही आगे प्रसारित करें ।
पुलिस ने कहा, ''सभी कॉल्स पूरी तरह झूठी पाई गई है. सभी से अनुरोध है कि इस से संबंधित किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करे और ना ही आगे प्रसारित करें.''
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)