Gurugram Hotel News: हरियाणा स्थित गुरुग्राम के एक होटल में बम की धमकी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के एक होटल में मंगलवार दोपहर बम होने का दावा करते हुए फर्जी कॉल की गई. फोन आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल को खाली कराया.


पुलिस ने जानकारी दी कि जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि होटल में बम होने की फर्जी सूचना देने वाल शख्स 24 साल का युवक निकला जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है. उधर होटल में बम होने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई थी. 


डीएलएफ के एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि होटल लीला में आज बम होने का फर्जी फोन आया. इस दौरान बम और डॉग स्क्वॉड लगाकर छानबीन की गई. हालांकि कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.






Gurugram Crime News: गुरुग्राम में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज


इससे पहले पुलिस ने बताया था कि करीब 11 बजकर 35 मिनट पर एंबियन्स मॉल परिसर के लीला होटल में एक फोन आया था. सूत्रों ने कहा कि पुलिस को तुरंत सूचित किया गया जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता होटल पहुंचा और उसे खाली कराया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक मोबाइल नंबर से होटल को धमकी भरा कॉल आया था जो स्विच ऑफ पाया गया था. 


Bomb Threat In Gurugram Hotel: बम की धमकी के बाद गुरुग्राम के होटल को खाली कराया गया, मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें