Delhi Schools Bomb Threat News: दिल्ली के स्कूलों को आये दिन बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रहती हैं. इससे पार पाने में दिल्ली पुलिस स्कूल प्रबंधकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में नाकाम साबित हुई है. ऐसे में इमरजेंसी हूटर बजने पर किसी भी स्कूल में अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इमरजेंसी में बच्चों की सुरक्षा बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए साउथ वेस्ट दिल्ली के 45 स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर एसओपी तैयार करने के बाद उस पर अमल करने का फैसला लिया है.
इसकी शुरुआत द्वारका के आईटीएल व अन्य स्कूल से हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली में मई 2024 में 150 स्कूलों को तो बीते दिन 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ऐसे हालात से पार पाने में दिल्ली पुलिस को नाकामी हाथ लगी है. इससे स्कूलों के प्रबंधक चिंतित हो उठे हैं. उनका चिंतित होना स्वाभाविक है. आखिर, स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है.
यही वजह है कि साउथ वेस्ट दिल्ली के 45 स्कूलों और NPSC (National Progressive Schools Conference) स्कूलों में खुद के तैयार नए SOP पर अमल का फैसला लिया है. एसओपी के तहत इमजरेंसी हालात में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने सहित कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. इस पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है कि स्कूली बच्चे इमरजेंसी हूटर बजने पर कैसे बिल्डिंग से बाहर निकलें.
एबीपी न्यूज ने ITL स्कूल में पहुंच कर तीन हजार बच्चों की इस मॉक ड्रिल को खुद देखा. इस मॉक ड्रिल को एबीपी न्यूज ने स्टॉप वॉच के जरिए मॉनिटर भी किया. इस दौरान एबीपी ने पाया कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को स्कूल बिल्डिंग खाली करने में केवल 3:40 मिनट का समय लगा.
नर्सरी, KG, UKG के छात्रों समेत सीनियर छात्रों की ट्रेनिंग इतनी बेहतर नजर आई कि कहीं भी भगदड़ या शोर शराबा तक सुनाई नहीं दिया. बच्चे मानों खेल खेल में बड़ी आसानी से ड्राइव को करते हुए नियमों का पालन करते नजर आए. सीनियर छात्र मॉक ड्रिल और इवेक्यूएशन की ड्राइव के दौरान छोटे बच्चों की मदद करने में भी अहम रोल अदा करते दिखे.
स्कूल की प्रिंसिपल सुधा आचार्य जो CBSE Sahodays Association की चेयरमैन हैं. इससे साउथ वेस्ट दिल्ली के 45 स्कूल जुड़े हैं. आचार्य National Progressive Schools Conference (NPSC) की पूर्व चेयरमैन और मौजूदा एग्जीक्यूटिव मेंबर हैं. NPSC के अंतर्गत दिल्ली के कई स्कूल जुड़े हैं. उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए, स्कूलों के लिए अपने स्तर पर कई कदम उठाने जरूरी हो गए हैं.
स्कूलों में सुरक्षा के इन पहलुओं पर दिया जा रहा जोर
- स्कूल के मुख्य गेट के साथ निकासी गेट की संख्या बढ़ाने पर जोर.
- बच्चों में evavuation plan की समझ और इमरजेंसी में उस पर अमल के तरीक बताए जा रहे हैं.
- क्लासरूम में भी बच्चों के निकलने के लिए गेट की संख्या को बढ़ाने पर जोर. वैकल्पिक गेट का निर्माण.
- कौन सा सेक्शन, कौन सी सीढ़ियों से निकलेगा ये बच्चों को कई बार बताया गया है.
- बच्चों को इमरजेंसी बेल बजने पर बिना घबराए स्कूल से बाहर निकलने की दी जा रही है ट्रेनिंग.
- स्कूल के बाहर निकलने के लिए कम से कम 5 गेट बनाए गए हैं. छात्रों को ट्रेनिंग देने पर जोर.
- बच्चों को बताया गया है कि अगर सायरन/हूटर बजता है तो सबसे पहले बच्चों को स्कूल की बिल्डिंग से निकलना है.
- स्कूल के बाहर निकलने के लिए 5 गेट बनाए गए हैं.
- नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी से बच्चों को दिलाई जा रही है ट्रेनिंग.