Ayushman Bharat Yojna: बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए अब नहीं करना होगा लाखों का खर्च, आयुष्यमान भारत योजना में हुआ शामिल
आयुष्यमान भारत योजना के तहत अब बोनमैरो ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिल सकेगी. इस योजना के तहत 365 नए प्रोसीजर जोड़े गए है.
Bone Marrow Transplant in Ayushman Bharat Yojna: आयुष्यमान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के तहत अब बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा. पहले इस योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा दी गई थी जिसे पिछले वर्ष जोड़ा गया था. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक डॉ शंकर प्रिंजा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्यमान भारत योजना के तहत अब बोनमैरो ट्रांस्प्लांट भी किया जाएगा. बहुत जल्द इसे शुरू किया जाएगा.
आयुष्यमान भारत योजना के तहत बोनमैरो ट्रांसप्लांट
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक डॉ शंकर प्रिंजा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बोनमैरो ट्रांसप्लांट काफी महंगा है. इसमें लाखों रुपये का खर्च आता है. इतने महंगे इलाज को सामान्य परिवार नहीं करवा पाते हैं. इसे देखते हुए बोने मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा इस योजना के तहत दी गई है. अब हड्डी के चोट के रोगी देशी या विदेशी कोई भी इम्पलांट लगवा सकेंगे.
वहीं आपको बता दें कि आयुष्यमान भारत योजना के तहत पिछले साल ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा दी गई थी. डॉ. शंकर प्रिंजा ने बताया कि आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत अब हृदय, मानसिक और न्यूरो के इलाज में नए पैकेज शुरू किए गए हैं.
इन नए पैकेज के जुड़ने के बाद से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. दरअसल इन बीमारियों के इलाज में लाखों रुपये का खर्च आता है पर सामान्य परिवार के लिए इतना महंगा इलाजा करवाना संभव नहीं हो पाता है. अब इस योजना के तहत इन पैकेज को जुड़ने से सामान्य इंसान भी अपना इलाज आसानी से करवा सकेंगे. इस साल आयुष्यमान भारत योजना के तहत 365 प्रोसीजर जोड़े गए हैं. वहीं इस योजना के तहत शुरू की गई किडनी ट्रांस्प्लांट की सुनिधा शुरू की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: