BSF 57th Raising Day: सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि बल में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से अधिकतर को सीमा फाटकों को पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के लिए तैनात किया गया है. सिंह ने बल के 57वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा “ हर फाटक पर (सीमा पर) हमने महिला कर्मी तैनात की हैं जो केवल महिलाओं की तलाशी लेंगी.”


अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि सीमा पर आम महिलाओं से पुरुष कर्मियों के दुर्व्यवहार के भले ही कुछ मामले हों. उन्होंने कहा वह ऐसे मामलों में बहुत सख्ती से निपटेंगे. सिंह ने कहा, “अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और इसको लेकर मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं.”


गलत तरह से छूने का आरोप था
वरिष्ठ अधिककारी ने कहा कि बीएसएफ में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं.इन महिलाकर्मियों में से 139 अधिकारी हैं. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बीएसएक कर्मी महिलाओं की तलाशी के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते हैं. इसके बाद बल के प्रमुख का यह बयान सामने आया है. बता दें कि आज यानी 1 दिसंबर को बीएसएफ का 57 वां स्थापना दिवस है.


ये भी पढ़ें:


Dhanbad Shootout: महताब आलम हत्याकांड में 7 गिरफ्तार, ऐसे शुरू हुई वासेपुर गैंगवार


Jharkhand: पाकुड़ में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार