Bougainvillea Show: बोगनविलिया फूलों से महकेगी दिल्ली, 14 अप्रैल से शुरू होने जा रही प्रदर्शनी
Delhi Bougainvillea Show News: बोगनविलिया एक खास प्रकार के गुच्छेदार आकर्षित करने वाले फूल होते हैं, जिसको लोगों की ओर से खास तौर पर दीवारों, बगीचों और घरों के आस-पास लगाया जाता है.
Delhi Bougainvillea Flower Show: दिल्ली को हरा-भरा बनाने की कोशिशों को तेज कर दिया गया है. बीते हफ्ते भी दिल्ली में अनेक प्रकार के पुष्प प्रदर्शनी आयोजित किए गए थे. एक बार फिर से दिल्ली में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें बोगनविलिया फूलों के 3 दर्जन से अधिक प्रजातियां और 300 किस्मे शामिल होंगे. वैसे यह आयोजन सबसे खास रहने वाला है, क्योंकि दिल्ली में पहली बार बोगनविलिया फूलों का प्रदर्शनी होने वाला है.
बोगनविलिया एक खास प्रकार के गुच्छेदार आकर्षित करने वाले फूल होते हैं, जिसको लोगों की ओर से खास तौर पर दीवारों, बगीचों और घरों के आस-पास लगाया जाता है. इनके अधिकांश फूल पूरे साल खिलते हैं. इनका उपयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसके अलावा इनके कई पौधों को विकसित होने के लिए किसी विशेष मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती.
साकेत के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में होगा आयोजन
दिल्ली में 14 से 16 अप्रैल तक बोगनविलिया फुल प्रदर्शनी का आयोजन साकेत के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में किया जाएगा. इस प्रदर्शनी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
बोगनविलिया के बारे में लोगों को दी जाएगी जानकारी
जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बोगनविलिया की 3 दर्जन से अधिक प्रजाति और 300 किस्म की फूलों के प्रदर्शनी को शामिल किया जाएगा. यह फूल कई प्रकार के रोगों को ठीक करने में औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. निश्चित तौर पर इस आयोजन में शामिल होने वाले गुलाबी, नारंगी, सफेद, लाल और अन्य रंगीन फूल लोगों का मन मोह लेने वाले होंगे.
ये भी पढ़ें- AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, CM केजरीवाल बोले- 'इतने कम समय में...किसी चमत्कार से कम नहीं'