BPSC Aspirants Protest News: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर बिहार में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें रविवार को युवा कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं और उनपर लाठीचार्ज किया गया और पानी की बौछारें की गईं. तस्वीर के हवाले से दिल्ली की आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.


संजय सिंह ने एक तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''ये तस्वीर एक बहादुर बेरोजगार युवा के हौसले को दर्शाती है. बिहार वीरों की धरती है वहां कायरों का कोई काम नहीं. संपूर्ण क्रांति अब नारा है भावी इतिहास हमारा है."






विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार किए जाने के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''बीजेपी की सरकारें लाठियों के दम पर विरोध की हर आवाज़ को दबाना चाहती हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, ये लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है.''


लाठी चलाना सत्ता में बैठे लोगों की कमजोरी- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने आगे लिखा, ''छात्र देश का भविष्य हैं, उनकी आवाज को दबाने के बजाय सुनिए. प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाना सत्ता में बैठे लोगों की कमजोरी और असंवेदनशीलता को दिखाता है. युवाओं के साथ ऐसा अन्याय देश कभी माफ नहीं करेगा. हम इन सभी छात्रों के साथ खड़े हैं.''


प्रदर्शनकारियों का रेल चक्का जाम


उधर, विद्यार्थियों के समर्थन में बिहार के कई जिलों में छात्र संगठनों ने रेल चक्का जाम करने का आह्वान किया है. बिहार के आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया है और प्रदर्शनकारी रेल की पटरी पर जमे हुए हैं. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का भी प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को आज फिर देंगे बड़ा तोहफा, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा