(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD News: अब दिल्ली में भी मनेगी ब्रज की होली, गरबा-डांडिया और जलीकट्टू! जानें क्या है MCD की योजना?
MCD Celebration Park: एमसीडी द्वारा ब्रज की होली, गरबा-डांडिया और जलीकट्टू सेलिब्रेट करने लिए लगभग 2.5 एकड़ में पार्क विकसित किया जाएगा. इस योजना पर 1.75 करोड रुपए खर्च होंगे.
Delhi MCD New Plan: जी हां, आप यह सुनकर बेहद अच्छा लगेगा कि अब दिल्ली में भी ब्रज जैसी होली खेलने और देखने को मिलेगा. दिल्ली में भी गुजरात जैसा गरबा डांडिया और तमिलनाडु जैसा जलीकट्टू त्यौहार मनाया जा सकेगा. दरअसल, एमसीडी द्वारा पूर्वी दिल्ली में निर्माण विहार मेट्रो स्थित वीआईपी मॉल के ठीक पीछे एक ऐसा पार्क विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों को भी यहां पर भव्य रूप में संपन्न किया जा सकेगा. खास बात यह है कि इस पार्क का नाम सेलिब्रेशन पार्क रखा जाएगा.
दिल्ली नगर निगम अधिकारियों द्वारा पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो के ठीक पीछे लगभग ढाई एकड़ में एक जगह को चिन्हित कर लिया गया है, जिसे पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. पार्क का नाम सेलिब्रेशन पार्क रखा जाएगा. इस पार्क को भारत दर्शन पार्क और वेस्ट टू वंडर पार्क की थीम पर आधारित कार्यों को लेकर विकसित किया जाएगा. लगभग 2.5 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 1.75 करोड रुपए खर्च होंगे.
पार्क को खूबसूरत बनाने में 'कबाड़' का इस्तेमाल
देश के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परंपराओं के लोग दिल्ली में रहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में सेलिब्रेशन पार्क विकसित किया जाएगा. पार्क में अलग-अलग उत्सवों को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे. इस पार्क में हर त्यौहार के अनुसार पारंपरिक मिठाईयां, खानपान,पकवान और मनोरंजन से जुड़े सभी साधन उपलब्ध होंगे. भारत दर्शन पार्क और वेस्ट वंडर पार्क की थीम पर आधारित इस पार्क को कबाड़ से सजाया जाएगा. निश्चित तौर पर यह देश का सबसे आकर्षक दिखने वाला, ऐसा पार्क होगा जो भारत की विविधता में एकता को दर्शाने वाला भी साबित होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'खूंखार स्ट्रे डॉग के लिए MCD बाहरी इलाकों में बनाए डॉग कॉम्प्लेक्स', BJP की केजरीवाल सरकार से मांग