Drug Smuggler Caught at Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम की टीम ने कोकेन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करने में कमायाबी पाई है. कस्टम ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 13 करोड़ 45 लाख की कुल 897 ग्राम कोकेन बरामद की गई है.


कोकेन के 34 कैप्सूल बरामद
कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 26 दिसंबर को नार्कोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. फ्लाइट नंबर AF453 से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे एक ब्राजील के नागरिक को उस वक्त पकड़ा, जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था. 


उसके संदिग्ध व्यवहार के आधार पर कस्टम की टीम ने उसे रोका और उसकी विस्तृत जांच की गई. उसकी व्यक्तिगत जांच के दौरान 34 कैप्सूल बरामद किए गए. इस बारे में जब उससे गहन पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसने कोकेन से भरे कैप्सूल निगल लिए हैं.


मेडिकल प्रोसीजर के बाद 57 कैप्सूल और बरामद
ब्राजील से आए इस व्यक्ति द्वारा खुलासा किए जाने के बाद कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसे मेडिकल सुपरविजन में रखा गया और मेडिकल प्रोसीजर से सफेद पाउडर वाले कुल 57 और कैप्सूल निकाले गए. इन 91 कैप्सूल से कुल 897 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ, जिसकी जांच में कोकेन की पुष्टि हुई.


हवाई यात्री को गिरफ्तार
इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकेन की कीमत 13 करोड़ 45 लाख रुपये बताई जा रही है. इसे जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली पर जितना अरविंद केजरीवाल का हक उतना ही यूपी, बिहार का, AAP संयोजक के आरोप पर बोले सीएम योगी