FNG Expressway: दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) की कनेक्टिविटी पर काम शुरू होने जा रहा है. इस योजना के तहत यमुना नदी पर पुल बनाया जाएगा, जिससे इन तीनों शहरों की दूरी एक-दूसरे से बहुत कम हो जाएगी. पुल के लिए लालपुर में साइट देखी जा चुकी है और साइट का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. एफएनजी हाईवे गाजियाबाद-नोएडा को जोड़ते हुए फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा.
मास्टर प्लान 2031 में शामिल है पुल
पुल नगर योजनाकार विभाग विभाग द्वारा तैयार किये गए मास्टर प्लान 2031 में एफएनजी का जिक्र किया गया है. इस पुल को नोएडा में सेक्टर-157 के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. फरीदाबाद में 90 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जो पुल को सेक्टर 92 के बाहरी रोड से जोडे़गी. यह सड़क रिवाजपुर, शेरपुर खादर, लालपुर, किड़ावली गांव के पास से होकर सेक्टर-92 तक जाएगी.
नौकरीपेशा वर्ग को होगा सबसे अधिक लाभ
फिलहाल फरीदाबाद से नोएडा व गाजियाबाद जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. दोनों शहरों के लिए दिल्ली से होकर जाना पड़ता है. यात्रा तय करने में करीब दो घंटे का समय लगता है, लेकिन पुल के बनने से यह दूरी मिनटों की रह जाएगी. ग्रेटर फरीदाबाद के 60 से अधिक गांव व यहां के 15 सेक्टरों को इसका सीधा लाभ होगा. 2031 के मास्टर प्लान में प्रस्तावित सेक्टर 55 को विकसित करने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी. इस पुल के निर्माण से दोनों राज्यों की अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार की उम्मीद है. नौकरी के लिए प्रतिदिन इन शहरों की यात्रा करने वाले लोगों को इस पुल का सबसे अधिक लाभ होगा. अब उन्हें दिल्ली में मिलने वाले जाम में नहीं फंसना होगा. फिलहाल यमुना नदी पर मंझावली पुल का निर्माण चल रहा है. दिसंबर तक इस पुल के चालू होने की उम्मीद है.
सरकार की हरी झंडी का इंतजार
जिला नगर योजनाकार रेनूका सिंह ने कहा कि एफएनजी के लिये यमुना नदी पर पुल प्रस्तावित किए गए हैं. इनका सर्वे कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है.काम शुरू करने के लिए अब केवल सरकार की मंजूरी का इंतजार है. पुल का निर्माण एनएचएआई करेगा. एनएचएआई के उपमुख्य प्रबंधक धीरज सिंह ने कहा कि इस योजना की शुरुआत गाजियाबाद से की जाएगी.
यह भी पढ़ें: