Delhi News: दोस्त की बहन से करता था प्यार, भाई को लगी भनक तो कर दी हत्या, जानें फिर क्या हुआ?
Delhi Murder: डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि नीतीश की मां के बयान के आधार पर सुभाष प्लेस में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Delhi Murder News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में एक लड़के को आपने दोस्त की बहन से प्यार करना महंगा पड़ गया. इस बात की जानकारी जब लड़की के भाई को मिली तो उसने अपने दोस्त से नाराजगी जाहिर की थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था.
इस घना से परेशान लड़की के भाई ने तीन अन्य के मिलकर कथित तौर पर पंद्रह वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से तीन नाबालिग हैं.
सबक सिखाने का लिया था फैसला
आरोपियों के अनुसार जितेंद्र और नीतीश नामक दो लड़के उनके दोस्त की बहन को हर दिन परेशान कर रहे थे. इस पर उन्होंने उन्हें (मृतक) को सबक सिखाने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक के सिर में गंभीर चोटें आईं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक महेंद्र (18) और तीन अन्य ने जितेंद्र और नीतीश की पिटाई की और मौके से फरार हो गए. नीतीश को उसकी मां ने भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि नीतीश की मां के बयान के आधार पर सुभाष प्लेस में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. उन्होंने तकनीकी निगरानी भी शुरू कर दी है, मुखबिरों को भी शामिल किया गया है और स्थानीय स्रोतों से भी खुफिया जानकारी जुटाई गई है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद जाल बिछाया गया और थोड़ी देर की तलाश के बाद महेंद्र और तीनों नाबालिगों को शकूरपुर से पकड़ लिया गया.
इसलिए की हत्या
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि जितेन्द्र शकूरपुर की एक लड़की से दोस्ती करना चाहता था और वह उसे हर दिन परेशान करता था. लड़की आरोपी के दोस्त की बहन थी.
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजी दिल्ली, जेल से बाहर आए युवक की हत्या, वारदात गैंगवर या कुछ और?