Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन यह अब जानलेवा भी साबित होने लगा है. ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आने के बाद बीएसईएस ने एडवाइजरी जारी कर बारिश होने की स्थिति में दिल्ली वालों को सतर्क रहने को कहा है. दिल्ली में रविवार को मानसून की पहली बारिश के बीच बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस ने परामर्श जारी कर लोगों को बिजली के खंभों, तारों और अन्य ढांचों से दूर रहने सहित तमाम एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है. यहां जारी परामर्श में डिस्कॉम ने लोगों से बिजली के खंभों, उप क्रेंदों, ट्रांसफॉर्मर और स्ट्रीट लाइट से दूर रहने की अपील की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मानसून ने तय तिथि से दो दिन पहले ही रविवार को दिल्ली में दस्तक दे दी.


इसलिए काटनी पड़ती है बिजली


बीएसईएस ने परामर्श में कहा है कि बच्चे जल जमाव वाले उद्यानों और विद्युत ढांचों के पास खेलने से बचें. भले ही उनके चारों ओर अवरोधक लगाए गए हों. परामर्श में कहा गया कि मानसून के दौरान कुछ खास समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनमें सड़कों पर जलजमाव, तेज हवाओं की वजह से पेड़ों के उखड़ने या शाखाएं टूटने से विद्युत अवस्थापना को क्षति, जिसकी वजह से बिजली कटौती शामिल है. मानव जीवन और बिजली उपकरणों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी हो जाता है कि प्रभावित इलाके में एहतियातन बिजली काट दी जाए.


डिस्कॉम की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अपने परिसर में संपूर्ण वायरिंग की लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार से जांच कराएं. यदि मीटर केबिन में पानी का रिसाव हो रहा है तो मुख्य स्विच को बंद कर दें. यह सुनिश्चित करने के बाद ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी त्रुटियां ठीक हो गई हैं. बिजली के झटके और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर लगाएं. बीएसईएस ने लोगों को टेस्टर भी घर में रखने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ेंः MCD News: MCD में बढ़ी सियासी सरगर्मी, स्थायी समिति में जीत के लिए BJP ने लगाया इन नेताओं पर दांव