BSF 57th Raising Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस के अवसर पर इस अर्धसैनिक बल के कर्मियों को बधाई दी और देश की सुरक्षा के साथ ही आपदा व संकट की घड़ी में उसके योगदान की सराहना की.


पीएम ने क्या कहा
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ परिवार को बधाई देता हूं. साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए बीएसएफ का व्यापक सम्मान किया जाता है.’’उन्होंने कहा, ‘‘भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है और वह आपदा व संकट की घड़ी में भी कई मानवीय कार्यों में आगे रहता है.’’



1965 में  हुई थी स्थापना
बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी. यह बल केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. बांग्लादेश की आज़ादी में 'सीमा सुरक्षा बल' की अहम भूमिका अविस्मरणीय है.


6386.36 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करता है
बीएसएफ, दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती भारत की 6386.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है. अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल ने राष्ट्र के लिए दायित्व और अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यंत कर्तव्य’ के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया है.


दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए बीएसएफ डे के मौके पर बधाई दी है.


 





 





 





ये भी पढ़ें: 


Delhi Nursery School Admissions 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये है प्रवेश लेने की अंतिम तारीख


Punjab News: राज्य में अब तक पाए जा रहे हैं डेल्टा वैरिएंट से केस, ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी