Covid-19: जानलेवा कोविड-19 महामारी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. यहां तक की संसद में भी कोविड-19 ने दस्तक दे दी है. बता दें कि बीएसपी सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.


बीएसपी सांसद ने ट्वीट कर कोविड पॉजिटिव होने की दी जानकारी


बीएसपी सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा है,“  पूरी तरह से टीका लगवाने के बावजूद, आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. कल मैं संसद में भी गया था. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे फौरन अपना टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें. मुझे हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.”


 






पिछले 24 घंटे में देश में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए सामने


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस आए हैं और 453 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. भारत में अब तक ओमिक्रोन के भी 200 मामले सामने आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


 


एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam Singh और Mohan Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'