Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेता सकते में हैं. इतना ही नहीं, इससे बीजेपी का सियासी समीकरण ही ध्वस्त हो गया. बीजेपी इस बार 80 में से 33 सीटें ही जीत पाई. इसमें भी 16 सीटों पर बीजेपी की जीत में बीएसपी ने अहम भूमिका निभाई है. बीएसपी ने बीजेपी की मदद न की होती तो उसकी हालत और पतली होती. बीजेपी की सियासी चाल से सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी मामूली अंतर से यूपी में बीजेपी प्रत्याशी से हार गए.


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है, 'अकेले यूपी में 16 सीट ऐसी हैं जहां, BSP की वजह से इस बार BJP जीत हुई. अब बहन जी इसके लिए मुसलमानों को दोष न दें. ऐसा इसलिए कि इस बार मुस्लिम, दलित और अन्य पिछड़े उनसे कट हो चुके हैं.






इन सीटों पर बीएसपी की वजह से हुई बीजेपी की जीत 



  • हरदोई में बीजेपी ने 27,856 वोटों से जीत दर्ज की. जबकि बसपा प्रत्याशी को 1, 22, 629 वोट मिले.

  • देवरिया में बीजेपी ने 34, 842 वोट से जीत हासिल की. बसपा को 45, 564 मिले.

  • फर्रुखाबाद में बीजेपी ने 2, 678 वोटों से जीत दर्ज की. बसपा के खाते में 45,390 वोट आए.

  • फतेहपुर सिकरी में बीजेपी ने 43, 405 वोटों से जीत हासिल की. ज​बकि बसपा को 1,20, 539 वोट मिले.

  • मेरठ में बीजेपी को 10,585 वोटों से जीत मिली. बसपा के खाते में 87 हजार वोट पड़े.

  • मिर्जापुर में बीजेपी की सहयोगी को 37 हजार वोटों से जीत मिली. बसपा को 1 लाख 44 हजार मत मिले.

  • अकबरपुर में बीजेपी के देवेंद्र सिंह को 5, 17, 423 वोट मिले. सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को 4,73,078 मिले. बसपा के खाते में 73,140 वोट आए. यहां पर बीजेपी उम्मीदवार की 44,345 वोटों से जीत हुई.

  • भदोही में बीजेपी को 44 हजार वोटों से जीत मिली. बसपा को 1 लाख 55 हजार वोट मिले.

  • बिजनौर में बीजेपी ने 37,058 वोटों से जीत दर्ज की. बसपा के खाते में 2,18,986 वोट पड़े.

  • अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश गौतम को 5,01,834 वोट मिले. सपा के बिजेंद्र सिंह को 4,86,187 वोट मिले.  बसपा के खाते में 1,23,929 वोट आए. यहां बीजेपी उम्मीदवार गौतम 15,647 वोटों से जीत गए.

  • अमरोहा में बीजेपी को 28, 670 वोटों से जीत मिली. बसपा के खाते में 1,64,099 वोट आए. यदि बसपा के 30 हजार मत सपा को मिलते तो बीजेपी की हार तय थी.

  • मिसरिख में बीजेपी 33 हजार वोटों से जीती. बसपा को 1,11,945 वोट मिले.

  • फूलपुर में बीजेपी ने 4,332 वोटों से जीत दर्ज की. बसपा के खाते में 82 हजार वोट आए.

  • शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी को 55 हजार वोटों से जीत मिली. इस सीट पर बसपा को 91 हजार वोट मिले.

  • उन्नाव में बीजेपी 35 हजार वोटों से जीती. बसपा के खाते में 72 हजार 527 वोट पड़े.

  • बांसगांव में बीजेपी को 3, 150 वोटों से जीत मिली. यहां पर बसपा के खाते में 64,750 पड़े.


सीएम अरविंद केजरीवाल समेत इन मंत्रियों के क्षेत्र में किस उम्मीदवार को पड़े ज्यादा वोट? जानें- पूरे आंकड़े