Budget 2022: दिल्ली-NCR के नौकरीपेशा लोगों की बजट से क्या है उम्मीदें? पेट्रोल-डीजल के दाम पर कही ये बात
Budget 2022-23: डीजल पेट्रोल का दाम हमेशा चर्चा के केंद्र में रहता है. आए दिन कीमत में बढ़ोतरी का लोग विरोध भी करते है, क्योंकि इससे न सिर्फ आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है बल्कि महंगाई भी बढ़ जाती है.
Budget 2022-23: केंद्र सरकार 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश करने वाली है. कोरोना काल के दूसरे बजट से देश भर में लोगों को काफी उम्मीदें है. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर जनता अपनी-अपनी राय और उम्मीदें है. इस बीच दिल्ली एनसीआर के रहने वाले नौकरीपेशा और छात्रों ने सरकार से बजट में डीजल पेट्रोल के दामों को कम करने की उम्मीद लगाई है. गौरतलब है कि डीजल पेट्रोल का दाम हमेशा चर्चा के केंद्र में रहता है. आए दिन पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का लोग विरोध भी करते है, क्योंकि इससे न सिर्फ आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है बल्कि महंगाई भी बढ़ जाती है.
बजट पर दिल्ली और एनसीआर में क्या है लोगों की राय?
पेट्रोल डीजल के दामों पर नोएडा में ग्राफिक्स और एनीमशन की पढ़ाई कर रहे छात्र वरुण ने बताया कि सरकार को वाकई में विचार करने की जरूरत है क्योंकि ये वही सरकार है जो पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विपक्ष की भूमिका में रहते हुए सरकार को घेरती थी. अब इनकी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसे आम आदमी को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम पर विचार जरूर करना चाहिए.
वहीं दिल्ली के एमएनसी में जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे अवधेश की राय है कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में ले आना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार 1 लीटर पेट्रोल पर 32 रुपए और राज्य सरकारें 23 से 24 रुपए तक वैट के तौर पर लेती हैं और आम आदमी तक पेट्रोल 95 रुपए लीटर में मिलता. अगर सभी तरह के टैक्स कम कर दिए जाएं तो यही पेट्रोल-डीजल आम आदमी के लिए काफी सस्ता हो जाएगा.
पेट्रोल, डीजल के दाम में सरकार से कटौती की है उम्मीद
गाजियाबाद के रहने वाले गौरव कपड़े की दुकान चलाते हैं. उनकी मांग है कि सरकार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने चाहिए क्योंकि जैसे ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं, बाजार में मिलने वाला हर सामान महंगा हो जाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मान लीजिए मेरी दुकान पर कॉटन की एक शर्ट का दाम 500 रुपए है, लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते ही कॉटन का कंपनी तक पहुंचना, कॉटन से शर्ट बनकर डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना और फिर हमारी दुकानों तक आना महंगा हो जाता और फिर उसी शर्ट का दाम ज्यादा हो जायगा.
दिल्ली के बदरपुर में स्कूटी का शोरूम चलाने वाले गोविंद गोयल की शिकायत है कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और यही वजह है कि लोग अब पेट्रोल डीजल वाली स्कूटी की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटी लेना पसंद कर रहे हैं. दाम बढ़ने से दुकानदारों को नुकसान हो रहा है, इसलिए सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी लानी चाहिए.
PM Modi ने किया Pandit Jasraj कल्चरल फ़ाउंडेशन को लॉन्च, बेटी दुर्गा जसराज ने बताईं ख़ासियतें