Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अं​तरिम बजट,लोगों को है इनसे ढेरों उम्मीदें

Interim Budget 2024 Highlights: निर्मला सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो अंतरिम बजट पेश करेंगी. एक फरवरी को बजट पेश करने के साथ ही वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Feb 2024 09:05 AM
Budget 2024 News: स्वाति मालीवाल को इनके लिए है बेहतर प्रस्ताव की उम्मीद

आम आमदी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें अंतरिम बजट से महिलाओं, युवाओं, गरीबों और बाल कल्याण के लिए बेहतर प्रस्ताव की उम्मीद है. 

Budget 2024 Live: 2023 में दिल्ली को मिले थे सिर्फ 1168 करोड़

वित्त वर्ष 2023-24 में केंद्रीय अनुदान के रूप में दिल्ली को सिर्फ 1168 करोड़ रुपये करोड़ मिले.  पूर्व डिप्टी सीएम ने इस बात को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की थी.

बैकग्राउंड

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गुरुवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मध्यम वर्ग, किसानों और श्रमिकों को काफी उम्मीदें हैं. पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का मानना था कि लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट, सत्ता में मौजूद पार्टी के लिए मुफ्त एवं लोकलुभावन योजनाओं के जरिये मतदाताओं को आकर्षित करने का एक मौका होता है. पीटीआई-भाषा से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने 2019 में आम चुनाव से पहले पेश अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों-को लक्षित किया था. कुल मिलाकर आज के दिन में देश में 95 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बार भी इन मतदाताओं का खास ध्यान रखेगी.


साल 2019 में वित्त मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मध्यम वर्ग को आकर्षित करने के लिए पांच लाख रुपये तक की कर-योग्य आय को आयकर से छूट दी थी. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को 6,000 रुपये नकद भी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. इसके अलावा, असंगठित क्षेत्र (पीएम श्रम योगी मानधन -एसवाईएम) से जुड़े 50 करोड़ श्रमिकों को सेवानिवृत्ति पेंशन में सरकारी योगदान का भी प्रस्ताव किया गया था. 


सीतारमण का यह लगातार छठा बजट है. इसके साथ ही उनके नाम कई रिकॉर्ड होंगे. वह लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही मोरारजी देसाई के नाम दर्ज रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं जो अंतरिम बजट पेश करेंगी. सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी. इन नेताओं ने लगातार पांच बजट पेश किये थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.