Delhi Budget session: 'दिल्ली में आने वाला पानी हरियाणा का इंटस्ट्री वेस्ट', बजट सत्र के आखिरी दिन बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज
Delhi: सौरभ भारद्वाज ने कहा सैंड माफियाओं के कारण यमुना का फ्लो रुका हुआ है. इनके कारण पानी की किल्लत हो रही है इस मामले में हम आज ही कोर्ट गए थे साथ ही हमने हरियाणा सरकार को भी जानकारी दी है.
![Delhi Budget session: 'दिल्ली में आने वाला पानी हरियाणा का इंटस्ट्री वेस्ट', बजट सत्र के आखिरी दिन बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज Budget Session 2023 AAP Minister Saurabh Bharadwaj say Delhi water industrial waste of Haryana not Yamuna Delhi Budget session: 'दिल्ली में आने वाला पानी हरियाणा का इंटस्ट्री वेस्ट', बजट सत्र के आखिरी दिन बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/16c3255d9d45bba3bcfd7a708c6c8d541680079580351489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Budget session: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन दिल्ली में पानी के मसले पर आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि 'ताजेवाला पर लैंडमाइनिंग चल रही है, जो पानी दिल्ली में आ रहा है वो यमुना का पानी नहीं, बल्कि हरियाणा का इंडस्ट्री वेस्ट है. कल का जो टेस्ट है उसमें अमोनिया सबसे ज्यादा आया है. यह कल 6.5ppm दर्ज हुआ है.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि वजीराबाद चंद्रावल ओखला यमुना पोंड के पानी पर आधारित होते है उन्हें बंद भी किया गया था. हरियाणा से कहा है कि वहां सैंड माइनिंग पर रोक लगाए. दरअसल, ये कोर्ट का आदेश था कि सैंड माइनिंग देखने की जिम्मेदारी दिल्ली और हरियाणा दोनों की है. सैंड माफियाओं के कारण यमुना का फ्लो रुका हुआ है. सैंड माफिया के कारण पानी की किल्लत हो रही है इस मामले में हम आज ही कोर्ट भी गए थे और इस मसले को हमने हरियाणा सरकार को भी बताया है, लेकिन हालात में बहुत कुछ परिवर्चन नहीं हुआ है.
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर बोले भारद्वाज
वहीं बढ़ते कोविड मामलों को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट की एडवाइजरी में 6 राज्यों का जिक्र, था उसमें दिल्ली नहीं है. जब जब कोरोना वायरस आता है, तो दिल्ली में इंटरनेशनल पैसेंजर्स आते हैं. हम दिल्ली की स्थिति को नजदीक से देख रहे हैं. अस्पतालों को कहा गया है कि वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्लांट्स ऑपरेशनल की पूरी तैयारी होनी चाहिए. वैसे इस बार का वैरियंट खतरनाक नहीं है तो पैनिक करने की जरूरत नहीं है. डेढ़ से दो हजार ही टेस्ट कराए जा रहे हैं,. हालांकि, जो प्रोटोकाल का पालन है लोग उसे शुरू करें.
PM मोदी का नाम लेना क्या AAP की रणनीति में बदलाव है?
वहीं पीएम मोदी को लेकर किए गए सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुख्यमंत्री का पद हो या प्रधानमंत्री का पद हो वहां पढ़ा लिखा व्यक्ति बैठे. ऐसा ने हो कि अधिकारी कोई भी कागज रख दे और वहां साइन करवा ले. देश में जितने भी पीएम आए उनकी हमेशा बात होती है. डॉ मनमोहन सिंह जैसे व्यक्ति भी रहे पीएम पद पर जो वैश्विक स्तर पर जाने जाते थे.
यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय दल है या नहीं? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)