Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण का आम आदमी पार्टी ने किया बहिष्कार, जानें- वजह
आम आदमी पार्टी ने बजट सत्र के पारंपरिक राष्ट्रपति अभिभाषण का बहिष्कार किया. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को मोदी सरकार के झूठे वादों का पुलिंदा बताया.
Delhi News: बजट सत्र 2023-24 के पारंपरिक राष्ट्रपति अभिभाषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहिष्कार किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का इशारा पहले ही कर दिया गया था. इसके बाद पहले ही स्पष्ट हो गया था कि बजट सत्र (Budget Session) के दौरान भी केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिलेगी.
संजय सिंह ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण मोदी सरकार के झूठे वादों का पुलिंदा होता है जिसकी वजह से पार्टी इसका बहिष्कार करेगी. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बजट सत्र के पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला और लिखा था कि "माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण मोदी सरकार के झूठे वादों और झूठे दावों का पुलिंदा होता है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है इसलिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी."
अभिभाषण के दौरान क्या कुछ बोलीं राष्ट्रपति?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण के दौरान कई मुद्दों को लेकर बोलीं. उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया भारत को एक उम्मीद के रूप में देखती है. भारत का लोकतंत्र हमेशा से समृद्ध रहा है और शांति तभी संभव है, जब आप राजनीतिक और सैन्य रूप से सक्षम होते है. राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना देश की उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद को लेकर जो रूख अपनाया है वो दुनिया आज समझ रही है. राष्ट्रपति ने कहा देश में बीते 8 सालों में मेट्रो नेटवर्क में 3 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और 27 शहरों में काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi के जिस एलजी से उलझे CM अरविंद केजरीवाल, जानें उन्हें कितनी मिलती है सैलरी, पढ़िए डिटेल