दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में ढही बिल्डिंग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF बचाव कार्य में जुटी
Building Collapse in Delhi: दिल्ली में शनिवार को मॉडल टाउन इलाके में एक इमारत गिर गई है. दमकल विभाग को सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची है. हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
Delhi Building Collapse: दिल्ली में दमकल विभाग को शनिवार (10 अगस्त) की दोपहर बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. फायर डिपार्टमेंट को आए कॉल के अनुसार, मॉडल टाउन एरिया के महेंद्रू एन्क्लेव में इमारत ढह गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. एनडीआरएफ भी मौके पर मौजूद है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी है.
वहीं, इस हादसे में मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. खबर जल्द अपडेट की जाएगी...
#WATCH | Delhi | Building collapsed in the Mahendru Enclave of Model Town area. Some people feared trapped. Details awaited: Delhi Fire Services pic.twitter.com/GldMvHY3SZ
— ANI (@ANI) August 10, 2024
छत पर लगा था मोबाइल टावर
मॉडल टाउन इलाके के महेंद्रू एन्क्लेव में एक इमारत गिरने पर सहायक क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी सीएल मीना का कहना है, ''हमें एक इमारत गिरने की सूचना मिली. दिल्ली फायर सर्विस की ओर से तीन गाड़ियां भेजी गईं. यह एक विशाल क्षेत्र में था. यह इमारत बहुत पुरानी थी और इसकी छत पर एक टेलीफोन टावर भी था."
तीन घायल अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह देखने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है. इमारत ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन यह क्षतिग्रस्त हालत में एक पुरानी बंद इमारत थी.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गिरी इमारत
शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नदी के किनारे बसे एक मोहल्ले की इमारत ढह कर नदी में बह गई. मकान में रहने वाले सभी पांच सदस्य सुरक्षित हैं और राहत की बात है कि किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में बिगड़ैल युवाओं की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बाल-बाल बची साइकिल सवार की जान