Delhi Anti Encroachment Drive Today: हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ डीडीए के अभियान को लेकर मचे बवाल के बाद आज से एक बार फिर अलग—अलग क्षेत्र में बुल्डोजर गरजेगा. दिल्ली नगर, निगम, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी दिल्ली में चिन्हित अवैध निर्माण और अतिक्रमणों के खिलाफ तैयार मुहिम को आज यानी 13 मार्च से अंजाम देंगे. इस अभियान के दौरान पूर्वी और उत्तरी दिल्ली सहित अन्य इलाकों में 375 से ज्यादा अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाएंगे. 
 इससे पहले साल 2022 में देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर, शाहीन बाग, ओखला सहित कई क्षेत्रों में स्थानीय निकायों द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान चर्चा में रहा था. साल 2023 में महरौली में डीडीए के एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बाद में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर डीडीए ने महरौली में एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव को डीडीए ने रोक दिया. यह मसला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है. एक बार फिर दिल्ली की सड़कों और व्यस्त चौराहों पर नए सिरे से अतिक्रमण हटाओ आज से अभियान शुरू होने वाला है. इस बार अतिक्रमण विरोधी अभियान एमसीडी, पीडब्लूडी और डीडीए द्वारा चलाए जाएंगे. 


अवैध निर्माण के खिलाफ इन इलाकों में चलेगा बुल्डोजर


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जिन इलाकों में एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव चलाने की योजना है उनमें मथुरा रोड, शांतिपथ-आरटीआर मार्ग, गोपालपुर रेड लाइट से जगतपुर ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, पुराना यमुना पुल से अप्सरा बॉर्डर जीटी रोड कॉरिडोर, पटेल रोड, रोहतक रोड, किलोकरी गांव से लाजपत नगर, ओल्ड पटपड़गंज रोड, बुराड़ी रोड, वजीराबाद रोड, अरबिंदो मार्ग, रोड नंबर 13ए, शास्त्री नगर, जहांगीरपुरी, करोलबाग, रिंग रोड, कालिंदी कुंज रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, इग्नू रोड, महरौली-बदरपुर रोड समेत अन्य इलाकों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग दिल्ली ने इन इलाकों में अवैध निर्माण को चिन्हित किया है. अवैध अतिक्रमण के तहत चिन्हित मामलों में फ्लाईओवर के दो स्थायी और 8 अस्थायी अतिक्रमण, पूर्वी दिल्ली में 36 अस्थायी और 80 अस्थायी, उत्तरी दिल्ली में 68 स्थायी और 80 अस्थायी अतिक्रमण शाामिल हैं. 


ये है अभियान का मकसद 


बता दें कि पीडब्लूडी की सूची में सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के 375 मामले शामिल हैं. इनमें 225 अस्थायी व 125 स्थायी अतिक्रमण हैं. पीडब्लूडी की विशेष सचिव द्वारा जारी सर्कुलर के बाद इन्हें हटाने की तैयारी पहले से जारी है. एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव का मकसद दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक को सुगम बनाना है. साल 2017 में 77 प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन पांच साल में केवल 13 स्थायी व 66 अस्थायी अतिक्रमण व अवैध निर्माण ही हटाए जा सके. अस्थायी एजेंसियों की इस बेरुखी की वजह से दिल्ली में अवैध अतिक्रमण को बढ़ा मिला. इस बात को ध्यान में रखते हुए पीडब्लूडी के स्पेशल सेकरेट्री द्वारा जारी आदेश के बाद आज से हटाने की योजना है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, कल भी हो सकती है परेशानी, Emergency में यहां करें कॉल