Delhi News: नवरात्र के बाद शराब की बंपर बिक्री के आसार, तीन करोड़ बोतलों का स्टॉक तैयार
Delhi Liquor Sale: दिल्ली में श्राद्ध और नवरात्र के बाद शराब की बिक्री की तैयारियों जोरों पर हैं. 3 करोड़ शराब की बोतलों का स्टॉक तैयार किया गया है. जानिए और क्या है तैयारी.
Delhi Liquor Stock: नवरात्र खत्म होते ही दिल्ली (Delhi) में कल यानी 06 अक्टूबर 2022 गुरुवार से शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने की उम्मीद है. इस बंपर सेल के लिए तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि शराब की तीन करोड़ बोतलों का स्टॉक तैयार कर लिया गया है ताकि होलसेलर से लेकर रिटेलर तक किसी भी शॉप में कस्टमर को शराब मिलने में परेशानी न हो. इस बंपर बिक्री के लिए आबकारी विभाग यानी एक्साइज डिपार्टमेंट ने तीन करोड़ बोतलों का महा स्टॉक तैयार कर लिया है.
पुरानी नीति लागू होते ही बंद हो गई थी बिक्री –
इस बारे में एक्साइज विभाग के सूत्रों का कहना है कि 1 सितंबर से पुरानी नीति लागू होते ही पहले श्राद्ध आ गए फिर नवरात्र. इन दिनों शराब की बिक्री आमतौर पर कम हो जाती है लेकिन अब नवरात्र भी खत्म हो गए हैं इसलिए अब बढ़िया सेल की उम्मीद है. हालांकि दशहरे पर ड्राय डे होने के बाद बंपर सेल शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस हिसाब से सेल कल यानी गुरुवार 06 अक्टूबर से शुरू होनी चाहिए. दुकानदारों का कहना है कि सेल डबल भी हो सकती है. इससे उत्साहित आबकारी विभाग ने शराब की बोतलों का 3 करोड़ का बंपर स्टॉक रेडी कर दिया है.
दिल्ली में इतनी है शराब की दुकानों की संख्या –
दिल्ली में अब शराब की दुकानों की संख्या 400 से अधिक हो गई है. जल्दी ही दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों पर भी लिकर शॉप्स खुल जाएंगी. इसके लिए एयरपोर्ट ऑपरेटरर और दिल्ली टूरिज्म के बीच लगातार बातचीत चल रही है. यही नहीं कनॉट प्लेस और एनडीएमसी इलाकों में भी जल्द ही शराब की और दुकानें खुलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर कल से शराब की दुकानें भी खुल जाएंगी और बंपर बिक्री भी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
UP News: लखनऊ-कानपुर में बड़ा हादसा, मुर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग नदी में डूबे, सर्च अभियान जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)