Burger King Outlet Murder Case: दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा एसटीएफ ने कुख्यात गैगस्टर काला को अपनी गिरफ्त में लिया है. ये हिसार के खैरमपुरिया गांव का रहने वाला है. गैंगस्टर काला कई मामलों में वांटेड है. बर्गर किंग हत्याकांड में भी इसका नाम सामने आया था. 


काला के गिरोह के सदस्यों ने कुछ साल पहले राजस्थान के गंगानगर के व्यापारी पर भी फायरिंग की थी और करीब दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके अलावा काला खैरमपुरिया गिरोह के सदस्य सिरसा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े भी गए थे.


इस गैंगस्टर के गुर्गे गुलशन ढाबा हरियाणा में भी वारदात की थी. हिसार कार शोरूम पर फायरिंग मामले में भी इसका नाम शामिल था. इससे पहले बर्गर किंग हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल दो शूटरों समेत तीन बदमाशों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच  ने सोनीपत में एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार (12 जुलाई) को मार गिराया. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर अमित घायल हो गए. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित गोयल की देखरेख में सहायक पुलिस आयुक्त उमेश भरतवाल ने किया. डीसीपी पश्चिम, सोनीपत, नरिंदर सिंह ने  बताया कि हरियाणा पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का एक सदस्य भी चोटें लगीं. सोनीपत के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ खरखौदा में छिनोली रोड पर हुई.


पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान आशीष उर्फ ​​​​लालू, सनी खरार और विक्की रिधाना के रूप में की और कहा कि ये तीनों हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्य थे. उन्होंने कहा आशीष और रिधाना वही थे, जिन्होंने 18 जून को राजौरी गार्डन बर्गर किंग आउटलेट में 26 वर्षीय अमन जून की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में DDA का बुलडोजर एक्शन, जानें- पीड़ित लोगों ने क्या कहा?