Delhi Kathmandu Bus Service: दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) जाने वाली डीटीसी की बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. आज सुबह 10 बजे पहली बस दिल्ली (Delhi ) से काठमांडू के लिए रवाना हुई. पिछले साल 23 मार्च से कोविड-19 के चलते बस सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर 15 दिसंबर से सेवा को बहाल कर दिया गया है. पहली बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से रवाना हुई.


दिल्ली से काठमांडू के लिए बस सेवा की शुरुआत


दिल्ली परिवहन निगम के मुताबिक मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है. बस में यात्रियों को कोरोना संबंधित गाइडलाइन का भी पालन करना होगा. यात्रा से 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी चेक की जाएगी. बस सेवा फिर से बहाल हो जाने के बाद किराये में भी बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां बस का किराया 2300 रुपये था तो अब ये 2800 रुपये कर दिया गया है.


हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी बस


डीटीसी के डिप्टी सीएम डॉ आरएस मिन्हास ने बताया कि दिल्ली से बस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. वापसी में काठमांडू से दिल्ली के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बस आएगी. बस की रवानगी का समय सुबह 10:00 बजे है. दिल्ली से काठमांडू के लिए बस यूपी के फिरोजाबाद, फैजाबाद होते हुए दिल्ली नेपाल बॉर्डर से काठमांडू पहुंचेगी. यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को अधिकृत पहचान पत्र साथ रखना होगा. विदेशी नागरिक को पासपोर्ट पेश करना होगा. बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी साथ चलेगी.


लखीमपुर हिंसा मामले के बारे में पूछा तो ABP NEWS रिपोर्टर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने की बदसलूकी, उठे ये सवाल


Omicron Variant: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन पकड़ रहा रफ्तार, मंत्री असलम शेख ने क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर जारी किया ये आदेश