Delhi NCR News: परी चौक की ओर जाने वाले नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर शाम के व्यस्ततम समय में दो घंटे के लिए बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसकी घोषणा नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने की है. यह वैसी बसें होंगी जो दिल्ली से परी चौक की ओर आती हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे के बीच प्रतिबंध लगा रहेगा. हालांकि दिल्ली आने वाली दूसरे कैरिजवे पर आवागमन पर रोक नहीं रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद शुक्रवार को यह फैसला किया गया.
बसों के कारण ट्रैफिक की गति हो जाती है धीमी
ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह प्रतिबंध केवल बसों पर लगाया गया है क्योंकि ट्रक पर सुबह सात से 11 बजे और शाम 5 से रात 10 बजे तक प्रतिबंध रहता है. उन्होंने कहा कि बस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि मुख्य रूप से उनकी वजह से ही ट्रैफिक की गति धीमी हो जाती है.
बस मालिक इस फैसले से नाखुश
हालांकि इस फैसले पर बस के मालिकों ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि उनके वाहन एक बार में 40-50 लोगों को ढोते हैं. दिल्ली इंटरस्टेट बस ऑपरेटर संघ के महासचिव श्याम लाल घोला ने कहा कि हमने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया और हमें कहा गया है कि शाम 6.30 से 8.30 बजे तक बस ना चलाएं. हमारे पास विकल्प कम हैं और हमें इसका पालन करना होगा. वर्ना हमारी बसों को जब्त कर लिया जाएगा.
उन्होंने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस किस तरह ट्रैफिक की गति धीमी कर सकती है जबकि यह एक बार में40-50 लोगों को ढोती है जबकि कार 5 से अधिक लोगों को नहीं ढोती. उन्हें ट्रैफिक को नियमित करने की जरूरत है और हम पर आरोप लगाने की जगह बदलाव करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia: 'ऐसा बोलने वाला होगा सबसे बड़ा...', जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला