महंगाई के इस दौर में गाड़ियों में सफर करने व गाड़ी खरीदने वालों पर महंगाई की दोगुनी मार पड़ने जा रही है. राजधानी दिल्ली में वाहन खरीदने के साथ ही एनसीआर के शहरों के बीच स्टेज कैरिज परमिट वाली बसों में सफर करना महंगा हो सकता है. दिल्ली परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में नए वाहनों पर टैक्स बढ़ाने के साथ अन्य सिफारिशें की गई हैं. दिल्ली सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा.


परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार को तीन सिफारिशें भेजी हैं.



  • वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय लगने वाले रोड टैक्स को बढ़ाया जाए.

  • स्टेज कैरिज परमिट की दिल्ली आने-जाने वाली बसों से हर बार प्रवेश शुल्क वसूला जाए.

  • पेट्रोल-डीजल पर सेस (उपकर) लगाया जाए


अगर सराकर की तरफ से इन सिफारिशों को मंजूरी मिल जाती है तो इसका असर यात्री किराए पर भी पड़ेगा. बता दें कि दिल्ली सरकार के बीते वित्तीय वर्ष में कर राजस्व में गिरावट दर्ज की गई है, यही वजह है कि सरकार राजस्व बढ़ाने के रास्ते तलाश रही है. राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जमीनों का सर्किल रेट दिल्ली में 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


MP News: सांप्रदायिक हिंसा पर गरमाई सिसायत, 4 केस दर्ज होने के बाद दिग्विजय सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार


रूस यूक्रेन युद्ध कई गरीब देशों की अर्थव्यवस्था के लिए कर रहा है तबाही का खतरा पैदा: संयुक्त राष्ट्र