By Election result 2022: हरियाणा की आदमपुर सीट पर पहली बार खिला कमल, जानें 6 राज्य में किस पार्टी को मिले कितने वोट
By Election result 2022: आदमपुर सीट पर बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार उपचुनाव में बीजेपी ने पहली बार कमल खिलाया है. इस सीट से बीजेपी के भव्य बिश्ननोई ने 67492 वोट हासिल किए.
By Election result 2022: उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा ,महाराष्ट्र, तेंलगाना और ओडिशा में उपचुनाव हुए. जिनके नतीजे आ चुके हैं. इन 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. बीजेपी के लिए ये विधानसभा चुनाव अच्छे परिणा लेकर आया है. बीजेपी ने बिहार की गोपालगंज सीट पर कब्जा किया हैं वहीं उत्तर प्रदेश की गोला गोरखपुर और हरियाणा में बरसों से सूखी जमीन पर कमल खिलाया है.
यूपी की गोला गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही थी. लेकिन वोटों की गिनती शुरु होने के साथ ही शुरुआत से ही हर राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी आगे रही. बीजेपी के अमन गीरी ने 124810 वोट हासिल किए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर रही है, और सपा के विनय तिवारी ने 90512 वोट हासिल किए हैं. इसके साथ ही इस सीट पर हुए उपचुनाव में 1771 लोग ऐसे हैं जिन्होने किसी भी पार्टी को वोट ना देकर नोटा का बटन दबाया है.
बीजेपी प्रत्याक्षी ने हासिल किए 70053 वोट
वहीं बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के हाथ केवल एक ही सीट लगी. गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की कुसुम देवी ने जीत अपने नाम की. कुसुम देवी को 70053 वोट मिले हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के मोहन प्रसाद 68259 वोट हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं इस सीट पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी का बुरा प्रदर्शन रहा. बीएसपी की इंदीरा यादव को 8853 वोट की मिले. इसके अलावा इस विधानसभा में 2170 लोग ऐसे हैं जो जिन्होने नोटा को विकल्प बनाया.
इसके साथ ही बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत का परचम लहराया है. उन्हें 79744 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी को 63003 वोट मिलें हैं. आरजेडी की उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार को 16741 वोटों से मात दी है. साथ ही 2470 लोग ऐसे हैं जिन्होने नोटा का विक्लप चुना है.
54 साल तक भजनलाल के परिवार ने राज किया
इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा है, इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा किया हैं, सन् 1968 से इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल का कब्जा रहा था. इस सीट को हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल का गढ़ कहा जाता था. उन्होने और उनके परिवार ने इस सीट पर 54 साल तक राज किया. लेकिन पूर्व सीएम के बेटे कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाने के कारण ये सीट खाली हो गई. वो इस सीट से विधायक थे और हाल ही में अगस्त महीने में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद इस सीट पर समीकरण बदल गया और कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर बीजेपी मे अपना कब्जा कर लिया.
इस सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्रनोई ने जीत दर्ज की है, उन्हें 67492 वोट हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जय प्रकाश हरिकेश रहे हैं. उन्हें 51752 वोट मिले हैं. वहीं महाराष्ट्र की अंधेरी (ईस्ट) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कब्जा किया है. शिवसेना को 66530 वोट मिले हैं, वहीं 12806 वोर्टस ऐसे हैं जिन्होने नोटा का बटन दबाया है.
54 साल तक भजनलाल के परिवार ने राज किया
इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा है, इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा किया हैं, सन 1968 से इस सीट पर कांग्रेस के भजनलाल का कब्जा रहा था. इस सीट को हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल का गढ़ कहा जाता था. उन्होने और उनके परिवार ने इस सीट पर 54 साल तक राज किया. लेकिन पूर्व सीएम के बेटे कुलदीप बिश्ननोई के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाने के कारण ये सीट खाली हो गई. वो इस सीट से विधायक थे और हाल ही में अगस्त महीने में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद इस सीट पर समीकरण बदल गया और कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर बीजेपी मे अपना कब्जा कर लिया.