Delhi NCR News: ITO, रिंग रोड और मथुरा रोड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द सौगात मिलने वाली है. दरअसल, इस महीने के अंत तक इन सड़को पर यात्रा करने वाले यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी. दरअसल, इन सड़को पर जाम को खत्म करने के लिए 14 किमी लंबी टलन औऱ 6 अंडरपास बनाए गए हैं. जून के अंत तक यहां से ट्रैफिक संचालन शुरू करने का प्लान है. इस प्रोजेक्ट के सभी काम पूरे हो चुके हैं. फिलहाल प्रगति मैदान आरयूबी के नीचे बने अंडरपास से पानी भरने की वजह से ट्रैफिक संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है.


इस महीने के अंत तक मिलेगी राहत
आईटीओ से डीपीएस तक मथुरा रोड सिग्नल फ्री करने और आसपास की सड़को से जाम खत्म करने के लिए 4 अंडर पास भी बनाए गए हैं. सभी अंडर पास का काम पूरा हो चुका है. वहीं पैदल चलकर रोड पास करने वाले दो एफओबी पी बनाए गए हैं. फिलहाल सभी अंडरपास के अंदर का काम पूरा हो चुका है. वहीं मथुरा रोड पर जहां-जहा अंडरपास बनाए गए हैं वहां एंट्री और डायवर्जन के लिए रोड साइनेज भी लगाए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के पास भी अंडरपास में रोड साइनेज का काम पूरा हो चुका है. हालांकि फुटपाथ का काम होना अभी बाकी है. वहीं सभी टनल और अंडरपास में लाइटिंग का काम भी हो चुका है.


RUB के नीचे बना अंडरपास
वहीं इन अंडरपास की जानकारी देते हुए बताया कि आईटीपीओ के चेयरमैन औऱ एमडी एलसी गोयल के अनुसार आईटीपीओ प्रोजेक्ट के आईटीओ, रिंग रोड और मथुरा रोड को डींकजेस्ट करने के लिए जो 6 अंडरपास बनाए गए है. उसका काम पूरा हो चुका है. हालांकि भैरो मार्ग पर आरयूबी के नीजे जो अंडरपास है उसमें यमुना का पानी भर गया. उन्होंने यह भी बताया कि पानी निकालने में दो से तीन हफ्ते का वक्त लग जाएगा. उम्मीद है कि जून के आखिरी हफ्ते में टनल औऱ अंडरपास से ट्रैफिक संचालन शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ई-संजीवनी सेवा का किया शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन ओपीडी की सेवा


Delhi News: नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई से दिल्ली BJP इकाई के कई नेता 'निराश', दबी जुबान में कह रहे ये बात