Delhi News: लाजपत नगर में हुक्का परोसने के आरोप में बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
Delhi News: लाजपत नगर इलाके में स्थित एक कैफे-सह-बार के मालिक और प्रबंधक को कथित तौर पर पीने के लिए ग्राहकों को हुक्का परोसने और कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
![Delhi News: लाजपत नगर में हुक्का परोसने के आरोप में बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार Cafe-cum-bar owner and manager arrested in Delhi Lajpat Nagar for serving hookah flouting Covid norms Delhi News: लाजपत नगर में हुक्का परोसने के आरोप में बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/3c468b2e17cd2c2ac28cc6dc7c4f8768_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित एक कैफे-सह-बार के मालिक और प्रबंधक को कथित तौर पर पीने के लिए ग्राहकों को हुक्का परोसने और कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस मामले में कैफे के मालिक रॉबिन और प्रबंधक आदित्य सुखराम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 13 हुक्के और ग्राहकों को दी गई उसकी 32 रसीद बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को लाजपत नगर पुलिस के एक दल ने गश्त लगाने के क्रम में डिफेन्स कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे स्थित ‘अंडरपास कैफे कोर्टयार्ड’ में औचक निरीक्षण किया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) ईशा पांडेय ने कहा, “जब हमारा दल घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने पाया कि बार के सदस्य ग्राहकों को हुक्का पेश कर रहे थे. सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया था और कोविड दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया. जांच के दौरान, कैफे से 13 हुक्के जब्त किए गए.” उन्होंने कहा कि सरिता विहार के निवासी रॉबिन (32) और आदित्य सुखराम चौधरी (40) को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोविड के इतने मरीज
बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 47 नए मरीज मिले हैं. इस नंबर को अगर पिछले एक हफ्ते से तुलना करे तो चिंता बढ़ाने वाली है. इससे पहले शनिवार को 36 नए केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,118 हो गई है. कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. यह लगातार 16वां दिन है, जब यहां कोविड की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई. अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25,091 है.
ये भी पढ़ें :-
Child Malnutrition: बिहार-यूपी-दिल्ली में नहीं आए अच्छे दिन, कुपोषण का शिकार हो रहे हैं बच्चे
Uphaar Fire Tragedy: सबूतों से छेड़छाड़ मामले में सुशील और गोपाल अंसल को सात साल की कैद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)