Delhi News: द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) की लागत को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि, 'यह इतना बड़ा घोटाला है कि जिस सड़क के लिए प्रति किमी 18 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी, उसे बिना किसी मंजूरी के 251 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया.'
संजय सिंह ने भी लगाए आरोप
वहीं इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, सड़क का निर्माण 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से होना था, लेकिन इसके उलट इसका निर्माण 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर में हुआ है. उन्होंने आगे कहा था कि सीएजी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का खुलासा किया है, जिसको सुनने के बाद सभी लोग चौंक जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और द्वारका एक्सप्रेस-वे के माध्यम से भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ा है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) ने करीब 20 करोड़ रुपये की हेरा फेरी की है.
कैग रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने 29.06 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत को लेकर बड़ा खुलासा किया. कैग ने भारतमाला परियोजना के पहले चरण के कार्यान्वयन पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोर्ड ने द्वारका एक्सप्रेसवे को प्रति किलोमीटर 250.77 करोड़ रुपये की सिविल लागत के साथ इसकी मंजूरी दी थी. जबकि संसद की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने प्रति किलोमीटर लागत 18.20 करोड़ रुपये के हिसाब से इसे बनाने की स्वीकृति दी थी. यानी इस प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य तय राशि से 14 गुना ज्यादा कीमत की गई.
ये भी पढ़ें- MCD News: एमसीडी ने तेज किया मच्छररोधी अभियान, गाइडलाइन का पालन न करने पर 209 को नोटिस जारी