दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को कैट करेगा राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन, देशभर के व्यापारी करेंगे चर्चा
Delhi News: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा 6, 7 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में देशभर के व्यापार से जुड़े नेताओं को एक साथ लाया जाएगा.
National Business Leaders Conference: दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ट्रेडर्स (कैट) 6 और 7 जनवरी को राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. इसमे देशभर के व्यापार से जुड़े नेताओं को एक साथ लाकर भारतीय व्यापार को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा कैट. इस बैठक का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी, जबकि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीया बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स देश भर में एक व्यापारियों की एक्टिव संस्था है और इस संस्था के अंतर्गत अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते हैं. चांदनी चौक के सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में व्यापार से जुड़े मुद्दों, योजनाओं पर खास बातचीत होगी.
व्यापारी करेंगे देश के अहम व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा
व्यापारी जान खास मुद्दों पर इस सम्मेलन में चर्चा करेंगे उनमें भारत में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी की चुनौती और इसका व्यापारिक समुदाय पर प्रभाव, व्यापारियों को समर्थन और व्यापारिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए सरल अप्रत्यक्ष कराधान की आवश्यकता, सोशल कॉमर्स और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यापार को सशक्त बनाना, क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव और पारंपरिक घरेलू व्यापार पर इसके प्रतिकूल प्रभाव का समाधान, अंतिम छोर तक व्यापारियों तक पहुंचने और उनका समर्थन करने के लिए कैट की संगठनात्मक संरचना को मजबूत करना, महिला उद्यमियों का आर्थिक सशक्तिकरण और भारत के सशक्त निर्माण में उनकी भूमिका, युवा पीढ़ी को नवाचार, स्टार्टअप और कौशल विकास की दिशा में प्रोत्साहित करना ताकि वे भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें.
स्टार्टअप्स पर दोय जाएगा ज़ोर
देश में स्टार्टअप्स को लेकर सरकार की तरफ से भी लंबे वक्त से लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और इस व्यापारिक सम्मेलन में भी स्टार्टअप्स को लेकर खास चर्चा होने वाली है प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया की “नवाचार और स्टार्टअप्स पर बढ़ते जोर के साथ, कैट युवा उद्यमियों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान कर सकें.
यह राष्ट्रीय सम्मेलन कैट की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो भारत के व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और तेजी से बदलते व्यापारिक माहौल की चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को नए साल की बड़ी सौगात, यमुना पार करने के लिए बनेगा रोपवे, जानें LG का प्लान