नोएडा की सड़कों पर वाहन चलाने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. शहर के चौराहों पर दिखने वाले कैमरों को शोपीस न समझें.आपको यह पता लगा लेना चाहिए कि कहीं आपकी गाड़ी का तो चालान नहीं हो गया है. हम आपको बताएंगे कि आप अपनी गाड़ी के चालान का पता कैसे लगा सकते हैं.इंडीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत नोएडा में एक हजार कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों ने पिछले करीब साढ़े चार महीने में एक लाख से अधिक गाड़ियों के चालान काटे हैं. इनमें से करीब 40 फीसदी वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है.
यहां और इस तरह से लें चालान की जानकारी
गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर न होने या नंबर बदल लेने की वजह से बहुत से लोगों को उनकी गाड़ी के चालान की जानकारी नहीं मिल पाती है. कई लोग अपना पता भी बदल लेते हैं, ऐसे लोगों को भी अपने चालान की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप अपनी गाड़ी के चालान से संबंधित जानकारी आप ऑनलाइन भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा. वहां आपको अपनी गाड़ी का नंबर, इंजिन नंबर या चेसिस नंबर डालकर आप अपनी गाड़ी के चालान का ब्योरा पता कर सकते हैं.इसके अलावा आप अपने प्ले स्टोर से m-Parivahan मोबाइल ऐप डाउनलोड कर भी जानकारी ले सकते हैं.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस अब उन लापरवाह वाहन चालको के नाम सार्वजनिक करेगी, जो बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं. नोएडा में 80 से अधिक जगह ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की फोटो कैमरे कैद कर रहे हैं.
नोएडा में इंडीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
नोएडा में इंडीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रायल 15 मई से ही शुरू हो गया था. लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. अधिकारियों ने इंडीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा की है. इसमें पता चला है कि 27 सितंबर तक 97 हजार 884 गाड़ियों के चालान कटे हैं. इनमें से करीब 40 हजार गाड़ियां ऐसी हैं, जो ट्रैफिक नियमों को बार-बार तोड़ते हैं. सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट दोपहिया गाड़ी चलाने. तीन लोगों के एक साथ बैठने, रेड लाइट जंप करने और गलत साइ़ड से गाड़ी चलाने के हुए हैं.
ये भी पढ़ें
AIIMS Cancer OPD registration: एम्स ने कैंसर मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, ओपीडी के नियमों हुआ बदलाव