दिल्ली सरकार ने शहर में अपंजीकृत और अवैध रूप से पार्क किए गए ई-रिक्शा (E-Rickshaws) के खिलाफ एक अभियान की शुरूआत की है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अपंजीकृत और अवैध रूप से पार्क किए गए रिक्शा पर दो दिन पहले शुरू की गई कार्रवाई में परिवहन विभाग (Transport Department) के कर्मी भी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 100 ई-रिक्शा के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर चुकी है.


अवैध पार्किंग की वजह से बन जाते हैं जाम जैसे हालात


उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर जो ई-रिक्शा खड़े रहते हैं. वे सवारियों से पूरा भर जाने तक वहां से हटते ही नहीं हैं जिसकी वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर में  ई-रिक्शा के अवैध रूप से पार्क किए जाने या उनके वैध पंजीकरण के बिना सड़कों पर यात्रा करने जैसे मुद्दे भी सामने आए हैं. ऐसे रिक्शा को सड़कों से हटाने के लिए अब विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.


अभियान में लगाई गईं 70 टीमें


अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर भारी जाम की स्थिति देखी गई है. इस स्थिति से शहर को मुक्त करने के लिए पूरे शहर में यह अभियान लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ज्यादातर भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे मेट्रो स्टेशन और मार्केट के आस पास के स्थानों को मुख्य रूप से टार्गेट कर रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में विभाग की लगभग 70 टीमों को लगाया गया है.


अब तक 100 ई-रिक्शा के खिलाफ हुई कार्रवाई, काटा जा रहा भारी चालान


उन्होंने कहा कि चालक के खिलाफ अपराधों की संख्या के आधार पर, 10,000 रुपये और 25,000 रुपये के बीच चालान जारी किए जा रहे हैं, और अपंजीकृत वाहनों को जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि  अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 100 ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. अभियान के तहत  बुधवार से गुरुवार के बीच 40 ई-रिक्शा चालकों के चालान काटे गए और 24 वाहनों को सीज किया गया.


यह भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली-एनसीआर में 'ठक-ठक' गैंग से रहें सावधान! जर्मनी से आई महिला को इस तरीके से बनाया शिकार