Delhi: वाहन चालक सावधान! दिल्ली में भूलकर भी न करें ये गलती, अब परिवहन विभाग करेगा रैंडम चेकिंग
Delhi News: जिन लोगों द्वारा 10 से 15 साल पुराने पेट्रोल-डीजल से चलने वाले टू व्हीलर व कार को दिल्ली में चलाया जा रहा है उन्हें जप्त करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़कों पर रैंडम चेकिंग की जाएगी.
Delhi Transport Department News: दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि 10 से 15 साल पुरानी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को अब इस्तेमाल में ना लाया जाए, इसको लेकर अनेक अभियान भी चलाए गए थे लेकिन अब ट्रांसपोर्ट विभाग इन गाड़ियों को जप्त करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों की मानें तो लगभग 75 से अधिक पुरानी गाड़ियों को बुधवार से गुरुवार के बीच जप्त कर लिया गया है जो 10 से 15 साल पुरानी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां हैं क्योंकि यह राजधानी में पर्यावरण प्रदूषण की मुख्य वजह बन रही थीं
'टू व्हीलर और कार की होगी रैंडम चेकिंग'
राजधानी दिल्ली को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक अलग स्तर पर तैयारी की है, जिन लोगों द्वारा 10 से 15 साल पुराने पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर व कार को दिल्ली में चलाया जा रहा है उन्हें जप्त करने के लिए राजधानी की सड़कों पर रैंडम चेकिंग की जाएगी जिस दौरान वाहन चालक से दस्तावेज के साथ-साथ वाहनों के अन्य मेंटेनेंस की पूछताछ होगी. इससे पहले कई माध्यम से दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा लोगों को सूचित किया गया था कि 15 साल पुरानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर भूलकर भी न चलाएं इस पर पूरी तरह रोक है लेकिन इसके बावजूद लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर इन गाड़ियों को चलाया जा रहा है.
'दिल्ली में और तेज होगा अभियान'
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी और जिन लोगों द्वारा नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है उन पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तब्दील करवाने अथवा उन्हें दूसरे राज्यों में भेजने के लिए एनओसी भी ली जा सकती है और ऐसे बदलाव को कानूनी कागजात और नियमों के मुताबिक करना होगा लेकिन बढ़ते प्रदूषण संकट को देखते हुए अब किसी भी हाल में दिल्ली की सड़कों पर पुरानी गाड़ियों की अनदेखा नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: