कनाडा की घटना पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'देश की सभी राजनीतिक पार्टियां…'
Canada Hindu Temple Attack: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि देश के सभी 140 करोड़ लोग इस घटना को लेकर भारत सरकार के साथ हैं.
Arvind Kejriwal On Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों द्वारा एक हिंदू मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और इससे जुड़ी वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए. वहीं अब इस घटना की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कनाडा की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए. इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश के सभी 140 करोड़ लोग भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं."
कनाडा की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2024
इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश के सभी 140 करोड़ लोग भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
भारत को कमजोर नहीं कर पाएंगी ये हरकतें- पीएम मोदी
कनाडा में मंदिर में हुए इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मंदिर पर हमले को लेकर कहा इस तरह की हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी, हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को कायम रखने की उम्मीद करते हैं."
वहीं हिंदू मंदिर में लोगों के साथ की गई हिंसा की देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा करते हुए कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी.
भारतीय उच्चायोग ने की निंदा
खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की रविवार को कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हुई, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर 'भारत विरोधी' तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की.
ये भी पढ़ें
अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी उपचुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान