Delhi News: गरीब और मजबूर मरीज जो कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं, और खुद जांच कराने में असमर्थ हैं, उनके लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurudwara Bangla Sahib) के क्लिनिक में अब कैंसर जांच की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है, जिससे संगतों समेत असमर्थ मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. 


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपनी चिकित्सा सुविधा के विस्तार की दिशा में कैंसर जांच में उपयोग होने वाली पेट (PET) स्कैन मशीन लगाने जा रही है. इस प्रीमियम पीईटी सीटी स्कैनर विद लेजर मशीन को USA की कंपनी एलएसओ क्रिस्टल (LSO Crystal) मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाया गया है, जिसे लगाने के लिए सरकार की तरफ से सभी आवश्यक मंजूरी भी मिल गई है.


1 महीने में हो सकेगी 120 मरीजों की जांच


इस मशीन को अगले दो महीनों में गुरु हरकृष्ण पॉलीक्लिनिक और गुरुद्वारा बंगला साहिब में लगाया जाएगा, जिसके बाद यहां संगत को जांच की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए गुरु हरकृष्ण पॉलीक्लिनिक में अरदास समागम आयोजित किया गया. कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया, 'इस मशीन से एक सप्ताह में 120 मरीजों की जांच की जा सकेगी. यह मशीन त्वरित गति से रिपोर्ट देने में सक्षम होगी. इसमें परीक्षण के लिए तरंगों का उपयोग किया जाता है. मशीन में लगी 16 स्लिम सीटी स्कैनर से पूरे शरीर को स्कैन किया जा सकेगा.' 


अभी लोगों को मिल रही हैं ये सभी सुविधाएं


उन्होंने आगे बताया, 'बदलती टेक्नोलॉजी और बढ़ते प्रदूषण के कारण लगातार कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा यह मशीन लगाई जा रही है. पॉलीक्लिनिक में CT स्कैन, मैमोग्राफी एवं आधुनिक डिजिटल लैब की सहायता से पहले से ही संगतों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बाला साहिब अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सेवा मरीजों को मुहैय्या कार्रवाई जा रही है, जबकि गुरु हरकृष्ण पॉलीक्लिनिक में महज 50 रुपये में CT स्कैन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:- G20 के दौरान गूगल मैप पर नहीं दिखाई देंगी नई दिल्ली की सड़कें, यात्रा करने से पहले यहां देखें डायवर्ट रूट