अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में कैंडल मार्च, आतिशी बोलीं- लोकतंत्र की हत्या...
Arvind Kejriwal News: आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया, एक पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए. हम इसके खिलाफ कैंडल मार्च निकाल रहे है.
Delhi AAP Candle March: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा धीरे धीरे गरमाता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर काफी गुस्सा है. दिल्ली की मंत्री आतिशी समेत 'आप' कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आतिशी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ''आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पार्षद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने इलाकों में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है''
देश में लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च-आतिशी
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, AAP के कार्यालय को 2 दिनों से सील कर दिया गया है. क्या पीएम मोदी ने लोकतंत्र को खत्म करने का फैसला किया है? हम इसके खिलाफ कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.''
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, " Today, all AAP MLAs and Councillors are holding candle march in their areas against the arrest of Arvind Kejriwal. Democracy is being murdered in India...After the declaration of Lok Sabha polls, the Convener of a National… https://t.co/yia32EgGah pic.twitter.com/7beD9Fz896
— ANI (@ANI) March 24, 2024
आतिशी का AAP ऑफिस सील करने का आरोप
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार (23 मार्च) को दावा किया था कि दिल्ली में पार्टी का कार्यालय सभी ओर से सील कर दिया गया है और पार्टी निर्वाचन आयोग के समक्ष इस मामले की शिकायत करेगी. वहीं, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने आप कार्यालय को सील करने के आरोप का खंडन किया.
पुलिस अधिकारी ने कहा था कि डीडीयू मार्ग पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, क्योंकि वहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली और पंजाब से करीब 500 आप कार्यकर्ता और नेता बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित शहीदी पार्क में जमा हुए थे.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली में हुड़दंग पड़ेगा महंगा! दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कर ली तैयारी, इन इलाकों में पिकेट तैनात