(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में और बढ़ेगी हरियाली, घटेगा वायु प्रदूषण, CAQM ने बनाया ये प्लान
Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए CAQM ने वर्ष 2023-24 में 3.58 करोड़ पौधा लगा कर दिल्ली-एनसीआर को हरित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार लाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रोडमैप तैयार किया है. इसके तहत की गई बैठक में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए वर्ष 2023-24 में 3.58 करोड़ पौधा लगा कर दिल्ली-एनसीआर को हरित बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एनसीआर राज्य सरकारों एवं दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए इनपुट को ध्यान में रखते हुए यह लक्ष्य रखा गया है.
स्कूल-कॉलेज आदि संस्थानों को अपने सीमा में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की सलाह
वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरित क्षेत्र में वृद्धि प्रमुख उपायों में से एक है और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) पूरे एनसीआर में बड़े पैमाने पर हरित क्रांति के तहत सघन वृक्षारोपण पर विशेष जोर दे रहा है. संबंधित एनसीआर राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार के साथ हुई बैठकों में 2022-23 के लिए हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण गतिविधियों की कार्यान्वयन स्थिति की भी समीक्षा की गई. एनसीआर में स्कूलों, कॉलेजों और अनुसंधान संस्थानों सहित शैक्षणिक संस्थानों को अपने आसपास बड़े पैमाने पर सघन वृक्षारोपण की पहल को बढ़ावा देना भी इसमें शामिल किया गया है. इन संस्थानों को अपने संस्थानों की सीमाओं के साथ सघन वृक्षारोपण वैरिकेड्स विकसित करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी औद्योगिक इकाइयों की सीमाओं में सघन वृक्षारोपण बैरिकेड्स विकसित करें.
इन पहलुओं पर रहेगा फोकस
- बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान उचित पोषण और बेहतर लाइफ रेट पर ध्यान केंद्रित करते हुए, देसी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे.
- संपूर्ण सड़क नेटवर्क के साथ-साथ किनारों और फुटपाथों को हरा-भरा बनाया जाएगा.
- हरित कार्य योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की निगरानी आयोग द्वारा नियमित रूप से की जाएगी.
यह भी पढ़ें: