Noida: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को पेड़ से टकरा जाने के कारण एक कार सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. 25 वर्षीय मृतक युवक की पहचान रोहित भाटी के तौर पर हुई है जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद पॉपुलर थे.  


मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  इस मामले को लेकर पुलिस प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि वे एक पार्टी से लौट रहे थे, तभी एक्सीडेंट हुआ. यह दुर्घटना चुहड़पुर अंडरपास के पास तड़के 3 बजे हुई. जब तेज रफ़्तार होने के कारण कार बेकाबू हो गई, जिसके बाद वह पेड़ से जा टकराई. 


बुलंदशहर का रहने वाला था रोहित भाटी 


बताया जा रहा है कि मृतक युवक बुलंदशहर का रहने वाला था, और वो  ग्रेटर नोएडा के ची सेक्टर में रहता था. गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला भाटी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद लोकप्रिय है. रोहित के वीडियो पोस्ट करते ही उसपर हजारों की संख्या में लाइक्स और  फॉलोअर्स आते थे. 


पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट मृतक रोहित भाटी ही चला रहा था. जबकि उनके घायल दोस्त कार में सवार थे. घायलों की पहचान मनोज और आतिश के तौर पर हुई है. हालांकि दोनों घायल युवक कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 


पुलिस के मुताबिक घायलों में से एक का इलाज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में किया जा रहा है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. भाटी की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद, उनके कई फैंस ने भाटी के अंतिम संस्कार की रील और वीडियो पोस्ट की और उन्हें श्रद्धांजलि दी.


ये भी पढ़ें- Shajapur News: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, अब जांच के लिए असम जाएगी पुलिस