देश की राजधानी दिल्ली में एक आटो में एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 13 साल के एक बच्चे और उसके मां की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बारहपुला फ्लाईओवर पर घटी. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वह कॉलेज में पढ़ने वाला एक छात्र है. घटना के बाद से वह वहां से फरार हो गया था. 


होली मनाकर लौट रहा था पीड़ित परिवार


पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मालवीय नगर निवासी आटो ड्राइवर 25 साल के वकार आलम, विनोद नगर निवासी 45 साल के जनार्दन भट्ट, 38 साल की उनकी पत्नी गीता भट्ट, 18 साल का बेटा कार्तिक और 13 साल का बेटा करन इस हादसे में घायल हो गए थे. घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने करन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गीता को वेंटीलेटर पर रखा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जर्नादन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं आटो चालक और कार्तिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


Gurugram Crime News: होली समारोह के दौरान हुआ विवाद, शख्स की कर दी पीट-पीटकर हत्या


घटना के समय जर्नादन भट्ट और उनका परिवार एक रिश्तेदार के यहां से होली मनाकर लौट रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि आटो में टक्कर मारने के बाद कार ने एक टैक्सी को भी टक्कर मारी थी. इस मामले का आरोपी ड्राइवर घटना के बाद वहां से फरार हो गया था. पुलिस के कार चालक की पहचान 21 साल के मुकुल तोमर के रूप में की है. वह नोएडा के सेक्टर 78 का रहने वाला है. घटना के समय वह द्वारका से अपने दो दोस्तों के साथ नोएडा लौट रहा था.


Delhi Summer: दिल्ली की गर्मी मार्च में करवा रही जून का एहसास, टूटा सालों का रिकॉर्ड, जानिए कब तक हो सकती है बारिश