Car Sales Increase in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में 2021 में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद भी कार की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की तुलना में 2021 में दिल्ली में पर्सनल कार की बिक्री में 19.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं पिछले साल के मुकाबले गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में भी कुल 8.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ. इसके साथ-साथ कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में  2020 की तुलना में 53.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.


दिल्ली में 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक कुल 4, 58, 424 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं 2020 की बात करें तो 4, 24, 294 पंजीकरण हुआ था, हालांकि 2019 की तुलना में देखे तो काफी कमी आई है. 2019 में कुल 6, 41, 889 गाडियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. अप्रैल-मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से गाड़ियों की बिक्री पर ब्रेक लगा था लेकिन नबंबर तक दीपावली आते-आते बिक्री के अंतर को रिकवर कर लिया गया. दूसरी तरफ जहां कार की बिक्री में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई तो वहीं बाइक की बिक्री में लगतार दूसरे साल कमी आई है.


देश में गाड़ियों की बिक्री में लगभग 27 फीसदी का इजाफा


सिर्फ दिल्ली ही नहीं अगर राष्ट्रीय स्तर पर भी 2021 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े पर नजर डालें तो इसमें वृद्धि हुई है. यात्री गाड़ियों की बिक्री में करीब 27 फीसदी का उछाल आया है. सिर्फ 2021 में ही 30 लाख गाड़ियां बिकी हैं. पिछले साल करीब 7 लाख कारों की लंबी वेटिंग देखने को मिली, लेकिन कार कंपनियों ने करीब 30.82 लाख कारें बेची हैं. 2020 में यह आंकड़ा सिर्फ 24.33 लाख यूनिट का था.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान


COVID Vaccination LIVE: वैक्सीनेशन के नए मैराथन का आगाज, अब तक 15+ के 1 लाख बच्चों को लगा टीका, 10 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन