Covid-19 In Noida Update: नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल आया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 731है. जिसमें से 21 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, कोरोना का कोई गंभीर मरीज नहीं है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कुशवाहा ने कहा अस्पतालों में जितने भी मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
नोएडा में कोविड -19 के पॉजिटिव मामलों में लगभग 8% की दर से बढ़ोतरी देखी गई है. जो पिछले हफ्ते लगभग 4% और उससे एक हफ्ते पहले 0.5% तक थी. जिले में गुरुवार को 148 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 731 हो गई है. वहीं पूरे देश में गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 4,294 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. कोरोना मामले बढ़ने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई. वहीं 24 घंटों में कोरोना से 13 और लोगों की मौत भी हुई है.
COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना ने डराया, 1900 से ज्यादा आए नए केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल
भारत ने पिछले 24 घंटों में 17,336 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो गुरुवार की तुलना में 30 फीसदी अधिक है. ये पिछले चार महीने में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल है. पिछले 24 घंटों में 13 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 954 हो गई है. 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 4,01,649 टेस्ट किए गए हैं.