Delhi News: दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ एक 14 साल की लड़की से गलत काम करने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बुराड़ी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में पीड़ित लड़की के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद से लड़की अपने एक अंकल (पिता का दोस्त) के पास रहने लगी थी.


बाद में वह अपनी मां के पास आ गई. पुलिस को मिली शिकायत में बताया गया है कि लड़की ने मां से कहा कि उसके साथ 'अंकल ने गलत काम किया है'. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और बीते सप्ताह उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 


डिप्रेशन में है पीड़ित लड़की


पुलिस ने जानकारी दी है कि शिकायत में लड़की ने पिछले साल नवंबर में यह वारदात होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि लड़की डिप्रेशन में चल रही है और उसका इलाज चल रहा है.


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक सीनियर अधिकारी पर आरोप है कि उसने किशोरी से कई बार रेप किया और उसे गर्भवती भी किया. इस शिकायत पर अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. वारदात साल 2020 की है. एक अक्टूबर 2020 को अपने पिता के निधन के बाद किशोरी आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी. आरोपी महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक है.


इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि आरोपी अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. सरकार ने एक बयान में कहा, 'आरोपी डब्ल्यूसीडी विभाग में एक उपनिदेशक है. कथित मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, ऐसे में कानून को अपना काम करना चाहिए. दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों के यौन उत्पीड़न के इस तरह के गंभीर विषयों के प्रति संवेदनशील है.'


यब भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के विकास की चर्चा विदेश में होने पर BJP का पलटवार, बोले- 'सीएम सिर्फ बेचते हैं सपने'