Gurugram FIR Against Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. बिग बॉस के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में FIR दर्ज की गई है. यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कथित तौर पर एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव जिस शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं, वो सोशल मीडिया पर Maxtern नाम से मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर हैं. एल्विश ने सागर ठाकुर को गुरुग्राम मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया.
एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें
वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एल्विश यादव कुछ साथियों के साथ Maxtern नाम से मशहूर यूट्यूबर को पीट रहे हैं. पीड़ित यूट्यूबर की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी एल्विश के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. उनका नाम एक रेव पार्टी में सामने आया था, जहां कथित तौर पर सांप और उसके जहर से संबंधित मामले में उनपर आरोप लगाए गए थे.
पीड़ित यूट्यूबर का क्या है आरोप?
उधर, Maxtern नाम से फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन बेरहमी से हमला किया गया और मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. सागर ठाकुर ने बताया कि सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया. दुर्भाग्य से ये जमानती धाराएं हैं और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर-जमानती धाराएं नहीं लगाई गई हैं
गैर जमानती धारा के साथ FIR की मांग
यूट्यूबर सागर ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस, डीसी गुरुग्राम, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा है कि एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए गैर जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर सागर ठाकुर ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके फैंस को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स शेयर किए थे. कुछ ट्वीट्स में सागर ठाकुर ने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की एक क्रिकेट मैच के दौरान खींची तस्वीर को शेयर किया था. जिसके बाद एल्विश यादव नाराज हो गया और सागर ठाकुर को मिलने के बहाने उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: